
आगरा में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल,,
प्रसव के नाम पर वसूली का वीडियो हुआ वायरल।
अंजू नाम की एएनएम के द्वारा की जा रही है प्रसव के नाम पर वसूली।।
वायरल वीडियो में एएनएम के द्वारा बाबू और डॉक्टर को भी पैसे देने की बात कही जा रही हैं बात।।
मरीज के परिजनों द्वारा पैसे न देने पर बाहर से दवाई लिखने कह रही एनएम।।
वायरल वीडियो में पैसे नही दिए तो रजिस्टर में क्रॉस करने की एएएम कह रही बात ।।
वायरल वीडियो में बॉस से कह दूंगी कि इस डिलीवरी ने कुछ नही दिया कहने की कही जा रही है आखिर स्वास्थ्य विभाग में ये कौन है बॉस ?
एएनएम अंजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई मुख्य कार्यों का भार देकर क्यो बरस रही है कृपा।।
स्वास्थ्य विभाग में सीसीटीवी केमरे होने के वावजूद वसूली का खेल किसकी सह पर -बड़ा सवाल।
सरकार की तमाम कोशिशें के बाद भ्र्ष्टाचार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगाने में लगा है स्वास्थ्य विभाग।।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ का मामला।
बाइट, डॉ सुधांशु यादव अधीक्षक खेरागढ़
More Stories
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर