आगरा में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल,,
प्रसव के नाम पर वसूली का वीडियो हुआ वायरल।
अंजू नाम की एएनएम के द्वारा की जा रही है प्रसव के नाम पर वसूली।।
वायरल वीडियो में एएनएम के द्वारा बाबू और डॉक्टर को भी पैसे देने की बात कही जा रही हैं बात।।
मरीज के परिजनों द्वारा पैसे न देने पर बाहर से दवाई लिखने कह रही एनएम।।
वायरल वीडियो में पैसे नही दिए तो रजिस्टर में क्रॉस करने की एएएम कह रही बात ।।
वायरल वीडियो में बॉस से कह दूंगी कि इस डिलीवरी ने कुछ नही दिया कहने की कही जा रही है आखिर स्वास्थ्य विभाग में ये कौन है बॉस ?
एएनएम अंजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई मुख्य कार्यों का भार देकर क्यो बरस रही है कृपा।।
स्वास्थ्य विभाग में सीसीटीवी केमरे होने के वावजूद वसूली का खेल किसकी सह पर -बड़ा सवाल।
सरकार की तमाम कोशिशें के बाद भ्र्ष्टाचार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगाने में लगा है स्वास्थ्य विभाग।।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ का मामला।
बाइट, डॉ सुधांशु यादव अधीक्षक खेरागढ़
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय