
आगरा में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल,,
प्रसव के नाम पर वसूली का वीडियो हुआ वायरल।
अंजू नाम की एएनएम के द्वारा की जा रही है प्रसव के नाम पर वसूली।।
वायरल वीडियो में एएनएम के द्वारा बाबू और डॉक्टर को भी पैसे देने की बात कही जा रही हैं बात।।
मरीज के परिजनों द्वारा पैसे न देने पर बाहर से दवाई लिखने कह रही एनएम।।
वायरल वीडियो में पैसे नही दिए तो रजिस्टर में क्रॉस करने की एएएम कह रही बात ।।
वायरल वीडियो में बॉस से कह दूंगी कि इस डिलीवरी ने कुछ नही दिया कहने की कही जा रही है आखिर स्वास्थ्य विभाग में ये कौन है बॉस ?
एएनएम अंजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई मुख्य कार्यों का भार देकर क्यो बरस रही है कृपा।।
स्वास्थ्य विभाग में सीसीटीवी केमरे होने के वावजूद वसूली का खेल किसकी सह पर -बड़ा सवाल।
सरकार की तमाम कोशिशें के बाद भ्र्ष्टाचार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगाने में लगा है स्वास्थ्य विभाग।।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ का मामला।
बाइट, डॉ सुधांशु यादव अधीक्षक खेरागढ़
More Stories
आगरा मे नगर निकाय चुनाव के सरगर्मी राजनीतिक पार्टियों में तेज होने लगी हैआम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी मनीष प्रताप सिंह एडवोकेट आगरा आए
आगरा मेट्रो डिपो में थर्ड रेल का काम हुआ पूर्ण, परिसर में जल्द शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग
सांसद खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भव्यता के साथ संपन्न हुआ