
आगरा मे आज जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल ने भीम नगरी के आयोजन की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को अम्बेडकर भवन से शोभायात्रा में आ रहे पेड़ों की बाधा सम्बन्धित समस्या के निस्तारण हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण कराने हेतु दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने काजी पाड़ा में नाले की साफ-सफाई हेतु नगर निगम व अंबेडकर भवन में बिजली कनेक्शन हेतु विद्युत विभाग तथा शोभायात्रा वाले मार्ग पर डिश केबल तारों को हटाने हेतु मनोरंजन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने शोभायात्रा निकलने के दौरान पुलिस सुरक्षा, पानी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने एवं काजी पाड़ा में सुलभ शौचालय की मरम्मत कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यीकरण कराने तथा शोभायात्रा निकलने वाले मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने दिनांक 14 व 15 मार्च को शराब व मांस की दुकानें बंद रखने के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झांकी निकालने वालों को एक प्रोफार्मा भरकर थाने में जमा करना होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अंजनी कुमार सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला संपन्न, महिला व बालिका हिंसा जैसे विषयों व कानूनों पर दी गई जानकारी*
फिरोजाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नर्इ दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयोजन किया गय।
जिला कांग्रेस कमेटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षता का जन्मदिन, किया मिष्ठान वितरण