फर्जी परीक्षा देते हुए कक्ष निरीक्षक ने युवती को पकड़ा, मुकदमा दर्ज शमसाबाद। कस्बा स्थित एक विद्यालय में कक्ष निरीक्षक ने हाई स्कूल की फर्जी परीक्षा देते हुए एक युवती को पकड़ लिया। विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक द्वारा थाने में शिक्षिका और छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है ।
कस्बा स्थित श्रीमती भगवती देवी इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा चल रही थी। कक्ष निरीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर कराए जा रहे थे। एक छात्रा के हस्ताक्षरों में गड़बड़ दिखने पर छात्रा की जांच पड़ताल शुरू की। कक्ष निरीक्षक की जांच पड़ताल में एक विद्यालय की शिक्षिका अपनी ही छात्रा की परीक्षा दे रही थी। श्रीमती भगवती देवी इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक हरी बाबू शर्मा व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक मुस्तफा खान द्वारा थाने में शिक्षिका और छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक हरी बाबू शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा देने के लिए सुबह की पाली में विद्यालय के कक्ष संख्या दो में अनुक्रमांक संख्या 1230015630 छात्रा सोनिया तोमर पुत्री दिनेश चंद्र तोमर के स्थान पर गुलकंदी देवी इंटर कॉलेज शमसाबाद की शिक्षिका रितु परीक्षा देने आई थी। कक्ष निरीक्षक द्वारा छात्रा के कॉपी पर हस्ताक्षर करते समय संदेह होने पर पूछताछ की तथा मामले की जानकारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को दी। जहां मौका पाकर शिक्षिका रितु विद्यालय से भाग गई। विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक हरी बाबू शर्मा द्वारा छात्रा सोनिया तोमर व शिक्षिका ऋतु के खिलाफ थाना शमसाबाद में प्रार्थना पत्र दे दिया है तथा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती