
लोकेशन आगरा
थाना जगदीशपुरा का एक मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित ने पुलिस के ऊपर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस एक तरफ कार्यवाही कर रही है जिसको लेकर पीड़ित सुंदरी का पत्नी सुरेश कुमार निवासी सेक्टर 1 आवास विकास कॉलोनी सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची और अपने साथ हुई घटना से सीओ लोहामंडी को अवगत कराया पीड़ित ने बताया कि उनके पति सुरेश कुमार कहीं काम से बाहर गए हुए थे तभी मकान मालिक महादेव उसके 7 ,8 साथी घर में घुस आए और पीड़िता के साथ मारपीट की महादेव के साथ आई लाजवंती और कल्पना ने पीड़िता के मुंह में किसी तरह का जहरीला पदार्थ डाल दिया उसके बाद महादेव और उसके साथी पीड़िता को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए पीड़िता व उसका परिवार महादेव के मकान में पिछले कई सालों से रह रहा है जिसकी रजिस्ट्री के लिए भी पीड़िता मकान मालिक को ₹200000 लाख रुपए दे दिए रजिस्ट्री 6 महीने बाद कराने की कहकर लेकिन जब पीड़िता को मालूम चला कि मकान किसी और के नाम है तो पीड़िता ने महादेव से अपने पैसे वापस मांगे महादेव ने पैसे देने से साफ मना कर दिया और पुलिस भी महादेव का साथ दे रही है पीड़िता के साथ न्याय नहीं कर रही अब देखने वाली बात यह है कि पीड़िता सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंची क्या पीड़िता को न्याय मिलेगा
More Stories
फिरोजाबाद वीते दिन अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के महानगर अध्यक्ष जीनू सिंह ने विकलांगों को आए दिन हो रही समस्या के समाधान के लिए दिव्यांगजन विभाग के वरिष्ठ सहायक अधिकारी राजीव कुमार यादव जी से मुलाकात की !
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई