
अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने थाना पिनाहट एवं बसई अरेला का किया औचक निरीक्षण
पिनाहट। शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर तीर्थ धाम बटेश्वर में भगवान शिव के दर्शन कर लौटे अपर पुलिस आयुक्त आगरा केशव चौधरी ने थाना बसई अरेला एवं पिनाहट परिसर का औचक निरीक्षण किया जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पहले अपर पुलिस आयुक्त थाना बसई अरेला पहुंचे उसके बाद थाना पिनाहट पहुंचे दोनों थानों का अपर पुलिस आयुक्त ने महिला हेल्प लाइन रूम, थाना कार्यालय, आरक्षी बैरकों, एवं रसोई घर निरीक्षण किया और थानों का रखरखाव सफाई व्यवस्था के साथ आगंतुक, माल खाना, अपराधिक रजिस्टर चेक किए गए। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने एसीपी पिनाहट अमरदीप पाल, थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार एवं थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार सहित पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। थानों में लंबित विवेचना एवं अपराध एवं अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करने एवं महिला संबंधित शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
More Stories
फिरोजाबाद वीते दिन अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के महानगर अध्यक्ष जीनू सिंह ने विकलांगों को आए दिन हो रही समस्या के समाधान के लिए दिव्यांगजन विभाग के वरिष्ठ सहायक अधिकारी राजीव कुमार यादव जी से मुलाकात की !
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई