अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने थाना पिनाहट एवं बसई अरेला का किया औचक निरीक्षण
पिनाहट। शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर तीर्थ धाम बटेश्वर में भगवान शिव के दर्शन कर लौटे अपर पुलिस आयुक्त आगरा केशव चौधरी ने थाना बसई अरेला एवं पिनाहट परिसर का औचक निरीक्षण किया जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पहले अपर पुलिस आयुक्त थाना बसई अरेला पहुंचे उसके बाद थाना पिनाहट पहुंचे दोनों थानों का अपर पुलिस आयुक्त ने महिला हेल्प लाइन रूम, थाना कार्यालय, आरक्षी बैरकों, एवं रसोई घर निरीक्षण किया और थानों का रखरखाव सफाई व्यवस्था के साथ आगंतुक, माल खाना, अपराधिक रजिस्टर चेक किए गए। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने एसीपी पिनाहट अमरदीप पाल, थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार एवं थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार सहित पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। थानों में लंबित विवेचना एवं अपराध एवं अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करने एवं महिला संबंधित शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय