Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने थाना पिनाहट एवं बसई अरेला का किया औचक निरीक्षण

अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने थाना पिनाहट एवं बसई अरेला का किया औचक निरीक्षण

पिनाहट। शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर तीर्थ धाम बटेश्वर में भगवान शिव के दर्शन कर लौटे अपर पुलिस आयुक्त आगरा केशव चौधरी ने थाना बसई अरेला एवं पिनाहट परिसर का औचक निरीक्षण किया जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पहले अपर पुलिस आयुक्त थाना बसई अरेला पहुंचे उसके बाद थाना पिनाहट पहुंचे दोनों थानों का अपर पुलिस आयुक्त ने महिला हेल्प लाइन रूम, थाना कार्यालय, आरक्षी बैरकों, एवं रसोई घर निरीक्षण किया और थानों का रखरखाव सफाई व्यवस्था के साथ आगंतुक, माल खाना, अपराधिक रजिस्टर चेक किए गए। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने एसीपी पिनाहट अमरदीप पाल, थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार एवं थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार सहित पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। थानों में लंबित विवेचना एवं अपराध एवं अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करने एवं महिला संबंधित शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LIVE FM

You may have missed