Sun. Oct 1st, 2023

News India19

Latest Online Breaking News

किरावली के मिनी स्टेडियम में जी-20 वॉकथान के साथ हुई शुरुआत मुक्केबाजी भी शामिल, 05 फरवरी को स्टेडियम में होंगे मुकाबले।

किरावली के मिनी स्टेडियम में जी-20 वॉकथान के साथ हुई शुरुआत।मुक्केबाजी भी शामिल, 05 फरवरी को स्टेडियम में होंगे मुकाबले।

आज फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र की द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा, किरावली के मिनी स्टेडियम में मा0 सांसद श्री राज कुमार चाहर एव जिलाधिकारी महोदय नवनीत सिंह चहल द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई, वॉकथान मौनी बाबा स्टेडियम से शुरू होकर आम्बेडकर पार्क होते हुए किरावली बाजार से अनाज मंडी, चौधरी चरण सिंह, चौधरी की प्रतिमा के निकट से होते हुए स्टेडियम पर पहुंचकर समापन हुआ। वॉकथॉन में प्रतिभाग हेतु मौनी बाबा स्टेडियम में बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न स्कूल/कॉलेज/महाविद्यालयों के छात्र, छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड एवं विभिन्न समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों, विश्वविद्यालय, नगर-निगम, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, जिला पंचायतराज विभाग, समेत जनपद के सभी विभागों की प्रतिभागिता रही। जी-20 वॉकथॉन के शुभारंभ से पूर्व सभी प्रतिभागी स्टेडियम में इकट्ठे हुए, जहां विभिन्न सांस्कृतिक टीमों द्वारा गायन, वादन द्वारा रंगारंग संगीत प्रस्तुतियां व अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संपूर्ण स्टेडियम परिसर प्रतिभागियों से खचाखच भरा हुआ था।
सांसद खेल स्पर्धा में शामिल खेलों की सूची में अब मुक्केबाजी को शामिल किया गया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम में यह खेल शामिल नहीं था। मीडिया प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि मुकाबलों के लिए 05 फरवरी की तिथि तय की है। स्पर्धा में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, रस्साकशी, ताइक्वांडो, मुक्केबाजी व शूटिंग के मुकाबले होंगे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी उदयभान सिंह, पुलिस कमिश्नर डा0 प्रीतिन्दर सिंह, एव सामाजिक संगठनों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विज्ञापन 3

LIVE FM

You may have missed