
कोठी मीना बाजार स्थित मैदान पर जायरीन कैंप का किया गया उद्घाटन बज़्मे खुद्दाम अबुल उलाई कमेटी ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती सुमुल अजमेरी के जश्ने उर्स मुबारक के मौके पर अजमेर शरीफ से लौटकर आगरा आने वाले जायलो के लिए कैंप का उद्घाटन किया उद्घाटन में खान का आलिया का दरिया के प्रबंधक सैयद फैज़ अली शाह जाफरी व उलेमा बोर्ड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती शबाना खंडेलवाल द्वारा जायरीन कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया गया कमेटी के लोगों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया अपने संबोधन में सय्यद शायद फैज़ अली शाह जाफरी ने कहां की हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती सुमुल अजमेरी के जश्ने उर्स मुबारक से आए हुए जायरीन ख्वाजा के मेहमान हैं जिनकी मेहमान नवाजी हम सबको तहे दिल से करनी चाहिए और आगरा में इन मेहमानों को कोई भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए वही उलेमा बोर्ड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जमाना खंडेलवाल ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज अता ए रसूल के यहां से आने वाला हर शख्स हमारा मेहमान हैं हमको तन मन धन से इन मेहमानों की सेवा करनी चाहिए कमेटी के बारे में बोलते हुए कहा कि सद्दाम कमेटी कई वर्षों से इस तरह का आयोजन इन मेहमानों के लिए करती आ रही है जो भी काबिले तारीफ है ख्वाजा गरीब नवाज इस कमेटी की भी हाजिरी को कुबूल फरमाए और इनके सपने में हम सबकी हड्डियों को कुबूल फरमा लें अंबर मियां ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमको और अच्छा करने की नसीहत मिलती है इस तरह के आयोजन समूचे शहर में होते रहने चाहिए जिससे कि हमारी हाजिरी भी हजरत ख्वाजा गरीब नवाज कुबूल फरमाए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भैया शाहिद हुसैन हाजी इल्यास अत्तर वारसी मुन्ना भाई सनी कर्म इलाही आदि लोग शामिल रहे
More Stories
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर