
उत्तरप्रदेश दिवस पर भरोहिया ब्लॉक मे कार्यक्रम का आयोजन :——
आवास और शौचालय का प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया:——
गावों मे रोजगार के लिए संकुल स्तरीय संघो का गठन कर 6 लाख तक ऋण दिया गया :——
भरोहिया। आज उत्तरप्रदेश दिवस के उपलक्ष्य मे भरोहिया ब्लॉक मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर भरोहिया ब्लॉक की प्रमुख डॉ सुनीता संजय सिंह,बीडीओ अनुज कुमार और सयुक्त विकाश खंड अधिकारी मिर्जा इरफ़ान बेग ने कार्यक्रम मे सरकार के द्वारा गावों के विकाश के लिए जो योजनाए चल रही है उसकी जानकारी दी और 220 परिवारों को घर का प्रमाण पत्र और और 120 परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत 120 परिवारों को शौचालय भी दिया गया।
गावों मे महिलाओ को रोजगार देने के लिए संकुल स्तरी संघो का गठन किया गया और उनका खाता खोला गया जिसके माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया। उज्वल प्रेरणा संकुल स्तरी संघ फरदहनी, उमंग प्रेरणा मड़हा ज्योति प्रेरणा संकुल संघठन, कुल तीन संघठन को ब्लॉक के माध्यम से 6 लाख का ऋण दिया गया।
उक्त कार्यक्रम पर ब्लॉक के आइएसबी अजय कुमार कुशवाहा,सेक्रेटरी रितेश पाण्डेय, सुधीर पांडे, सहित और भी अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने से होने वाले अपराध को समय से रोका और कराया गलती का एहसास
आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई गोष्ठी, 9 दिसंबर को लगने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश