
उत्तरप्रदेश दिवस पर भरोहिया ब्लॉक मे कार्यक्रम का आयोजन :——
आवास और शौचालय का प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया:——
गावों मे रोजगार के लिए संकुल स्तरीय संघो का गठन कर 6 लाख तक ऋण दिया गया :——
भरोहिया। आज उत्तरप्रदेश दिवस के उपलक्ष्य मे भरोहिया ब्लॉक मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर भरोहिया ब्लॉक की प्रमुख डॉ सुनीता संजय सिंह,बीडीओ अनुज कुमार और सयुक्त विकाश खंड अधिकारी मिर्जा इरफ़ान बेग ने कार्यक्रम मे सरकार के द्वारा गावों के विकाश के लिए जो योजनाए चल रही है उसकी जानकारी दी और 220 परिवारों को घर का प्रमाण पत्र और और 120 परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत 120 परिवारों को शौचालय भी दिया गया।
गावों मे महिलाओ को रोजगार देने के लिए संकुल स्तरी संघो का गठन किया गया और उनका खाता खोला गया जिसके माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया। उज्वल प्रेरणा संकुल स्तरी संघ फरदहनी, उमंग प्रेरणा मड़हा ज्योति प्रेरणा संकुल संघठन, कुल तीन संघठन को ब्लॉक के माध्यम से 6 लाख का ऋण दिया गया।
उक्त कार्यक्रम पर ब्लॉक के आइएसबी अजय कुमार कुशवाहा,सेक्रेटरी रितेश पाण्डेय, सुधीर पांडे, सहित और भी अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।