Sun. Oct 1st, 2023

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा हनुमान सेना के सैकड़ों योद्धाओं ने मशाल जुलूस निकाला कर हाथों में धीरेन्द्र शास्त्री जी के पोस्टर लेकर बागेश्वर धाम के समर्थन में नारेबाजी करते हुए

Featured Video Play Icon

आगरा हनुमान सेना के सैकड़ों योद्धाओं ने मशाल जुलूस निकाला कर हाथों में धीरेन्द्र शास्त्री जी के पोस्टर लेकर बागेश्वर धाम के समर्थन में नारेबाजी करते हुए

सैकड़ों योद्धा अमरपुरा निकल कर बोदला होते हुए शाहगंज रोड मारूति स्टेट पर समापन की हनुमान सेना के प्रदेश अध्यक्ष सतीश शिवाजी ने ऐलान किया है अगर धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम पर कोई आघात हुआ तो उन वामपंथियों व कट्टरपंथियों को मुंह तोड जवाब देगी और कहा जब से धीरेन्द्र शास्त्री जी ने 70 परिवारों की घर वापसी कराई है तब से श्याम मानव जैसे वामपंथी मानसिकता के लोग धीरेन्द्र शास्त्री जी को निशाना बना रहे हैं हनुमान सेना सनातन धर्म पर कोई दूषित मानसिकता का प्रहार बर्दाश्त नहीं करेगी प्रदेश महामंत्री ज्ञानेंद्र फौजदार ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम व हमारे सनातन धर्म के ऊपर किसी भी प्रकार का षड्यंत्र व बयान बाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी हनुमान सेना के योद्धा जयदीप गोला ने कहा है कि कट्टरपंथियों व वामपंथियों के विरोध में मशाल जुलूस निकाला जा रहा है इस तरह का दुस्साहस नहीं रोका गया तो इन सभी सनातन विरोधी ताकतों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी जुलूस में मुख्य रूप से सतीश शिवाजी प्रदेश अध्यक्ष, ज्ञानेंद्र फौजदार प्रदेश महामंत्री , जयदीप गोला, संजय प्रजापति, देव केन, देशराज राजपूत,पवन खिरवार,सौरभ खिरवार, आदित्य शर्मा, रोहित शर्मा, आकाश ठाकुर, सौरभ प्रजापति, विशाल पंडित, सुमित कुशवाहा, सोनू राठौर, निशान्त, शुभम, विवेक कुशवाह, बादल कुशवाह, प्रशांत, जतिन, कान्हा, विवेक, अतुल, रोहित, राज ,लवकुश खिरवार शुभम खिरवार ,अवतार खिरवार, हरिओम बघेल आदि सभी भाई उपस्तिथ रहे।

विज्ञापन 3

LIVE FM

You may have missed