
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा
आज एत्मादपुर तहसील का घेराव किया गया!
खंडोली में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने व घसीट कर ले जाने के लिए प्रशासन का विरोध किया हुआ कब्रिस्तान को हटाने की मांग की!
इस दौरान उपस्थित रहे जिला मंत्री सुभाष सारस्वत जी,जिला अध्यक्ष अजय चौहान जी, जिला संयोजक शिवम उपाध्याय जी,नागेंद्र उपाध्याय जी,पवन समाधिया जी,उमेश भारद्वाज जी,दीपक जाटव जी,शिवा सिंह,पिंटू गुप्ता जी,हिमांशु जी,बब्बू समाधिया,सोहन ठाकुर,आनंद गौतम,विवेक शर्मा जी,धीराज,बृजेश,गौरव सैकड़ों साधु जन,दुर्गा वाहिनी की टीम महिलाएं व ग्रामीण व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे!
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी