Thu. Dec 12th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

बजरंगदल आगरा महानगर ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को आगरा जिलाधिकारी द्वारा दिया ज्ञापन

8 जनरी 2023 को एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी, पिछले 2 साल में ही बजरंग दल के 9 से ज्यादा दाखिले की हत्या हुई और 32 से ज्यादा नामांकन पर हमले हुए।

लगातार हिंदू संगठन, उनके नामांकन या हिंदू नेताओं की हत्या व हमलों की घटना को लेकर दिया गया।।

बजरंगदल के दाखिले ने राष्ट्रपति जी से केंद्र सरकार को सख्त कानून बनाने की मांग करते हुए दिए गए दावे।।
बजरंगदल द्वारा संपूर्ण देश में राष्ट्रपति जी को सम्मानित किया जा रहा है।।इस दौरान प्रान्त उपाध्यक्ष विहिप पराशर, प्रान्त कमिश्नर राकेश रुकी, सह आयुक्त दिग्विजय सुनील तिवारी, प्रान्त सुरक्षा प्रमुख बंटवारा ठाकुर, महानगर कार्य प्रमुख विनोद माहौर, महानगर आयुक्त भूपेंद्र शर्मा, मंत्री गजेंद्र बघेल, नमित चौहान कमल अग्रवाल राहुल कन्है लक्ष्य दिवाकर राहुल कुशवाहा अमर खटीक ,सचिन शर्मा, यशपाल बघेल अमन वर्मा करण गर्ग शिवम सारांश पैसिफिक रौनक अनुज  आदि उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed