8 जनरी 2023 को एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी, पिछले 2 साल में ही बजरंग दल के 9 से ज्यादा दाखिले की हत्या हुई और 32 से ज्यादा नामांकन पर हमले हुए।
लगातार हिंदू संगठन, उनके नामांकन या हिंदू नेताओं की हत्या व हमलों की घटना को लेकर दिया गया।।
बजरंगदल के दाखिले ने राष्ट्रपति जी से केंद्र सरकार को सख्त कानून बनाने की मांग करते हुए दिए गए दावे।।
बजरंगदल द्वारा संपूर्ण देश में राष्ट्रपति जी को सम्मानित किया जा रहा है।।इस दौरान प्रान्त उपाध्यक्ष विहिप पराशर, प्रान्त कमिश्नर राकेश रुकी, सह आयुक्त दिग्विजय सुनील तिवारी, प्रान्त सुरक्षा प्रमुख बंटवारा ठाकुर, महानगर कार्य प्रमुख विनोद माहौर, महानगर आयुक्त भूपेंद्र शर्मा, मंत्री गजेंद्र बघेल, नमित चौहान कमल अग्रवाल राहुल कन्है लक्ष्य दिवाकर राहुल कुशवाहा अमर खटीक ,सचिन शर्मा, यशपाल बघेल अमन वर्मा करण गर्ग शिवम सारांश पैसिफिक रौनक अनुज आदि उपस्थित रहे।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*