
आगरा। आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर सूरसदन चौराहा स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे महापौर नवीन जैन ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके द्वारा बताए गए मार्गों एवं विचारों पर अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। महापौर नवीन जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वास्तव में युवाओं के सच्चे प्रेरणा स्रोत हैं। स्वयं विवेकानंद जी ने अपने युवावस्था काल में बहुत से काम किए जिससे समाज को और देश को एक नई दिशा व प्रेरणा मिली, साथ ही उन्होंने युवाओं को अनुशासन और ध्येय के महत्व को समझाया। महापौर ने कहा कि न केवल आज के छात्रों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए बल्कि हम लोगों को भी सामाजिक और राजनीतिक जीवन में उनके विचारों को ध्यान में रखकर समाज व राष्ट्र हित के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए ।इस मौके पर बल्केश्वर मंडल अध्यक्ष बृज किशोर अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला, पार्षद संजय राय, मानव आदि मौजूद रहे।
More Stories
महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने से होने वाले अपराध को समय से रोका और कराया गलती का एहसास
आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई गोष्ठी, 9 दिसंबर को लगने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश