Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

।। क्षेत्र में चल रहे जर्जर वाहनों के विभागीय जिम्मेदार कब होंगे जागरूक।।

।। क्षेत्र में चल रहे जर्जर वाहनों के विभागीय जिम्मेदार कब होंगे जागरूक।।

 

गोरखपुर , कैंपियरगंज, सड़क पर चल रहे जर्जर वाहनों के विभागीय जिम्मेदार कब जागरूक होंगे। सड़क पर चल रही सवारी गाड़ियों में सवारियों को ढोने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। अगर विभागीय अधिकारी इन वाहनों पर एक नजर डालें तो बहुत सारी कमियां निकल सकती हैं वहीं अगर कायदे से इन सवारी गाड़ियों की जांच की जाए बहुत सारी कमियां निकल सकते हैं ।ना तो ड्राइवरों के पास ड्राइवर लाइसेंस होते हैं मैं इन गाड़ियों के पास वैध कागज होते हैं सड़क पर चल रही गाड़ियों से कोई भी दुर्घटना होती है तो ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर के फरार हो जाते हैं और स्थानीय थाना स्थानीय प्रशासन कागजों में अपनी जिम्मेदारियों का ईत श्री कर लेता है लेकिन दुर्घटना के दौरान पीड़ित के साथ न्याय नहीं हो पाता है वहीं अगर कायदे से देखा जाए यातायात नियमों का उल्लंघन भी बड़े पैमाने पर होता है क्षेत्र के किसी भी वाहन में रिफ्लेक्टर टेप ,स्टीकर नहीं लगाए गए हैं यह विभागीय लापरवाही को दर्शाता है परिवहन विभाग द्वारा लगातार* सड़क सुरक्षा अभियान* मनाया जा रहा है जिसका कैंपियरगंज क्षेत्र में कोई असर नहीं दिख रहा है विभाग को चाहिए कि हर ऑटो गाड़ियों में रिफ्लेक्टर टेप एवं स्टीकर लगाने की कार्यवाही भी शुरू करें।क्षेत्र के स्थानीय किसान यूनियन लोक शक्ति के भुवनेश्वर सिंह उर्फ मंटू ने एक मुलाकात के दौरान बताया संबंधित विभाग एव स्थानीय प्रशासन मिलकर कैंपियरगंज क्षेत्र के समस्त ऑटो स्टैंड की गाड़ियों की सघन जांच ड्राइवरों के लाइसेंस और गाड़ियों के कागजात की जांच की जाए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के साथ प्रशासनिक न्याय मिल सके और क्षेत्र की समस्त ऑटो गाड़ियों का संचालन सरकार के नियमानुसार हो सके।

विज्ञापन 3

LIVE FM