नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ गिरफ्तार हुए लोगों से मिलने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी शुक्रवार की सुबह वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने पहले राजघाट (भैंसासुर) पर स्थित रविदास मंदिर में दर्शन किया। इसके बाद वह नाव से गंगा के रास्ते रामघाट पहुंचीं। अव्यवस्था के कारण नाव पर चढ़ने से पहले ही आपाधापी के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू पानी में गिर पड़े। तत्काल वहां मौजूद सुरक्षकर्मियों और कांग्रेस नेताओं ने उन्हें संभाला।
प्रियंका भैंसासुर घाट पर सबसे पहले रविदास मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचीं। मंदिर से घाट की ओर निकलीं तो पूर्वांचल के अलग अलग जिलों से आए नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं में चेहरा दिखाने की होड़ मच गई। पुलिस और सेवादल के कार्यकर्ता किसी तरह घेरा बनाकर प्रियंका को घाट की सीढ़ियों से गंगा के किनारे तक लेकर पहुंचे। यहां प्रियंका के स्टीमर पर चढ़ते ही कई और नेता चढ़ गए लेकिन लल्लू ने जैसे ही चढ़ने की कोशिश की फिसल गए। संयोग से वह आधा ही पानी में गिरे थे कि आसपास मौजूद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें पकड़ लिया। स्टीमर पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने भी तत्काल उनका हाथ पकड़ा औऱ स्टीमर पर खींच लिया।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय