Sat. Sep 14th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

बड़ी नहर के टूटने से किसानों की लगभग 300 बीघा फसल जलमग्न किसानों ने जताई फसल नष्ट होने की आशंका

फतेहपुर सीकरी। एफ एस ब्रांच बड़ी नहर ग्राम नयागांव से सिकरौदा के बीच में राजस्थान के बॉर्डर के समीप टूट जाने से किसानों की अनुमानित ढाई सौ से 300 बीघा खेत की फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने फसल के नष्ट होने की आशंका जताई है। नहर के टूट जाने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन में सीमेंट के कट्टे में मिट्टी रखकर बमुश्किल बंद कराया ।

नहर के कट जाने का मामला आज रात्रि का है। सुबह किसान जब अपने खेत पर पहुंचे तो चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना मिलते ही समाजसेवक सुनील कुमार पाराशर, होशियार सिंह, राजवीर सिंह, अरविंद उपाध्याय, पवन शर्मा मौके पर पहुंचे और तत्काल उच्च अधिकारियों एवं विधायक चौधरी बाबूलाल व नहर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर सतीश चौधरी,सिंचाई पर्यवेक्षक लोकेंद्र चौधरी ने पहुंचकर बमुश्किल नहर के कटान को बंद कराया। जूनियर इंजीनियर सतीश चौधरी ने बताया कि जल्द ही नहर की मरम्मत कराई जाएगी। सतीश चौधरी ने साथ ही किसान भाईयों से अपील की कि नहर की पटरी को ना काटें।

LIVE FM

You may have missed