फतेहपुर सीकरी। एफ एस ब्रांच बड़ी नहर ग्राम नयागांव से सिकरौदा के बीच में राजस्थान के बॉर्डर के समीप टूट जाने से किसानों की अनुमानित ढाई सौ से 300 बीघा खेत की फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने फसल के नष्ट होने की आशंका जताई है। नहर के टूट जाने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन में सीमेंट के कट्टे में मिट्टी रखकर बमुश्किल बंद कराया ।
नहर के कट जाने का मामला आज रात्रि का है। सुबह किसान जब अपने खेत पर पहुंचे तो चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना मिलते ही समाजसेवक सुनील कुमार पाराशर, होशियार सिंह, राजवीर सिंह, अरविंद उपाध्याय, पवन शर्मा मौके पर पहुंचे और तत्काल उच्च अधिकारियों एवं विधायक चौधरी बाबूलाल व नहर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर सतीश चौधरी,सिंचाई पर्यवेक्षक लोकेंद्र चौधरी ने पहुंचकर बमुश्किल नहर के कटान को बंद कराया। जूनियर इंजीनियर सतीश चौधरी ने बताया कि जल्द ही नहर की मरम्मत कराई जाएगी। सतीश चौधरी ने साथ ही किसान भाईयों से अपील की कि नहर की पटरी को ना काटें।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*