
।। धूमधाम से मनाया गया सड़क सुरक्षा माह मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक ।।
गोरखपुर, गीडा, 5 जनवरी 2022, गोरखपुर के गीडा कैंपस के अंदर सड़क सुरक्षा माह का आयोजन प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजनवा भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन के अवसर पर भाजपा विधायक ने कहा सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, मानवीय आधार को सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार प्रसार, एवं जागरूकता के लिए किया जाता है। वही कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को रवाना किया गया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिलीप यादव ब्लॉक प्रमुख सहजनवा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा माह के सफल आयोजन हेतु अंतर विभागीय समन्वय पर बल दिया गया। अपने संबोधन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का प्रचार प्रसार होना जरूरी है इससे आम जनमानस में जागरुकता आएगी।
कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक यातायात महेंद्र पाल सिंह, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य कुमुद त्रिपाठी ,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश कुमार, यात्री कर अधिकारी बीके आनंद, आदि लोगों ने संबोधित किया। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से यात्री कर अधिकारी बीके आनंद, रवि चंद्र त्यागी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर मनोज राय ,सुमित सेफ्टी मैनेजर ट्रेफिक ट्रेंनिंग पार्क लखनऊ, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ आम जनमानस एवं चालक भी भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम पर सड़क सुरक्षा नियमों की दैनिक जीवन में आत्मसात करने उन पर बल दिया गया । जिसमें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने का संचालन करें। नशे की हालत वाहन ना चलाएं सड़क दुर्घटनाओं में सहायता करने पर बल दिया गया।
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।