आगरा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है वांक्षितो पर कार्यवाही थाना सैंया पुलिस टीम को मिली आज बड़ी सफलता गैंगस्टर एक्ट में वांक्षित 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तारए सओजी टीम द्वारा दी गई थाना सैंया पुलिस को सूचना थाना सैंया पुलिस एंव एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से इनामी बदमाश को सैंया चौराहे से किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया आरोपी आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा का निवासी है इसका आपराधिक इतिहास भी है और थाना सैंया में इसके विरुद्ध 3 मुकदमे पंजीकृत हैं थाना सैंया पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया है
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती