
आगरा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है वांक्षितो पर कार्यवाही थाना सैंया पुलिस टीम को मिली आज बड़ी सफलता गैंगस्टर एक्ट में वांक्षित 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तारए सओजी टीम द्वारा दी गई थाना सैंया पुलिस को सूचना थाना सैंया पुलिस एंव एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से इनामी बदमाश को सैंया चौराहे से किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया आरोपी आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा का निवासी है इसका आपराधिक इतिहास भी है और थाना सैंया में इसके विरुद्ध 3 मुकदमे पंजीकृत हैं थाना सैंया पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया है
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी