Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

2 साल में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में सबसे ज्यादा सुधार, दिसंबर महीने में PMI बढ़कर 57.8 हुआ, नवंबर में 55.7 था

2 साल में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में सबसे ज्यादा सुधार, दिसंबर महीने में PMI बढ़कर 57.8 हुआ, नवंबर में 55.7 था

 

भारत की मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में 2 सालों में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है. इस बात की जानकारी S&P ग्लोबल PMI डेटा में दी गई है. PMI डेटा के अनुसार, दिसंबर महीने में मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़कर 57.8 हो गया है, जो नवंबर में 55.7 था.

 

S&P ने कहा, S&P ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेंजिग मैनेजर्स इंडेक्स ने इस सेक्टर में एक मजबूत सुधार की ओर इशारा किया है. अक्टूबर 2020 के बाद अब PMI सबसे अच्छा देखा गया है. तीसरी वित्तीय तिमाही के लिए PMI एवरेज (56.3) एक साल पहले के बाद अब सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है.

 

2 सालों में बिजनेस की स्थिति में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है जबकि पैनलिस्टों ने नए बिजनेस के हेल्दी इन्फ्लो को बनाए रखना जारी रखा है, और नवंबर 2021 के बाद से प्रोडक्शन को सबसे बड़ी सीमा तक बढ़ाया है. हायरिंग एक्टिविटी में भी बढ़ोतरी आई थी, यह कहा गया कि इनपुट कॉस्ट इन्फ्लेशन कायम रहा था. वहीं सेलिंग प्राइसेस में तेजी से ग्रोथ हुई है.

विज्ञापन 3

LIVE FM