Fri. Jun 9th, 2023

News India19

Latest Online Breaking News

देश मे बेरोजगारी 16 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, दिसंबर में बेरोजगारी दर 8.30% पर, शहरों में ज्यादा हालत खराब

देश मे बेरोजगारी 16 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, दिसंबर में बेरोजगारी दर 8.30% पर, शहरों में ज्यादा हालत खराब

 

देश में बेरोजगारी की दर दिसंबर 2022 में बढ़कर 8.30% पर पहुंच गई. यह 16 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले अगस्त 2021 में बेरोजगारी दर 8.32% थी. दिसंबर 2021 में यह 7.91% और नवंबर-22 में 8% थी. बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी बढ़ने से हुई है.

 

दिसंबर में शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 10.09% पर पहुंच गई. यह नवंबर में 8.96% थी. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी दर मामूली घटी है. यह दिसंबर में 7.44% रही, जो नवंबर में 7.55% थी. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के एमडी महेश व्यास ने कहा कि बेरोजगारी दर में वृद्धि उतनी बुरी नहीं, जितनी आगे दिख सकती है. बीते महीनों में श्रम भागीदारी की दर में बढ़ोतरी देखी गई है. यह दिसंबर में बढ़कर 40.48% पर पहुंच गई, जो 12 महीनों में सबसे ज्यादा है.

विज्ञापन 3

LIVE FM