श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने का देश भर में हो रहा है विरोध, झारखंड सरकार ने दी सफाई, केंद्र से दखल की मांग
‘श्री सम्मेद शिखरजी’ को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ दिल्ली के इंडिया गेट पर जैन समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. पारसनाथ हिल को सम्मेद शिखर के नाम से भी जाना जाता है. ये दुनियाभर में जैनियों के बीच सबसे बड़ा तीर्थस्थल है. झारखंड सरकार की ओर से श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के बाद पूरे देश में जैन समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं. जैन समुदाय के लोग झारखंड में स्थित पारसनाथ पहाड़ी को पर्यटन स्थल घोषित करने के राज्य सरकार के फैसले का हर जगह विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में जैन समुदाय के लोगों ने दिल्ली के इंडिया गेट पर भी प्रदर्शन किया. जैन मुनियों ने झारखंड सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की.
झारखंड की पारसनाथ पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में नोटिफाई किए जाने पर देश भर में जैन समुदाय के विरोध पर झारखंड सरकार ने साफ किया है कि इस स्थल की पवित्रता और महत्ता बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. राज्य के पर्यटन, कला, संस्कृति और खेलकूद विभाग के सचिव मनोज कुमार ने कहा है कि जैन धर्मावलंबियों की भावना का ध्यान रखते हुए यहां मांस-शराब पहले से पूरी तरह प्रतिबंधित है. सरकार ने गिरिडीह जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि यह प्रतिबंध प्रभावी तरीके से लागू हो.
राज्य सरकार के मुताबिक,सम्मेद शिखर के रूप में विख्यात पारसनाथ को केंद्रीय वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने अगस्त 2019 में ही इको सेंसेटिव जोन के रूप में अधिसूचित किया है.ऐसे क्षेत्र में वन एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी नई संरचना का निर्माण नहीं हो सकता है. जहां तक इसे पर्यटन स्थल के रूप में नोटिफाई किए जाने की बात है, तो इसके पीछे का उद्देश्य जैन धर्मावलंबियों के लिए इस स्थान पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा है.
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी