
हाथरस में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर। मुरसाना थाना क्षेत्र के कस्बा मुरसान में बोलेरो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई, ट्रेक्टर और बुलेरो के आमने सामने से हुई इस भीषण भिड़ंत में बुलेरो में सवार 6 लोगों में 3 की मौके पर ही मौत हो गई। 3 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गम्भीर रूप से घायलों को अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पांडेय पहुंच गए और मृतक व घायलों की जानकारी कर उनके परिजनों को सूचित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में मृतक व घायलों की पहचान कर ली गई है, घायलों को बेहतर उपचार के साथ उनके परिजनों को सूचित किया गया है। हदमे में घायल विजेंद्र पुत्र वीरी सिंह निवासी नगला विशन दास,सत्यम निवासी खुटीपुरी जाटान और विवेक पुत्र विकास निवासी कमालपुर मुरसान को मेडिकल रेफर किया है। इस एक्सीडेंट में मरने वाले कृष्णा पुत्र जगबीर निवासी मुरसान, हर्ष पुत्र विजय सिंह निवासी गांव जवार ,दीपक पुत्र राजेश शर्मा निवासी नगला गोपी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
More Stories
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर