
आगरा में नववर्ष पर 5वा श्री श्याम प्रेमी सेवा मण्डल की ओर से खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई।
यात्रा में सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी भक्तो ने पुष्प की वर्षा की
भक्तों को प्यारा खाटू श्याम हमारा जैसे गीत गूंजते रहे।
आयोजक संतोष राठौर ने बताया कि निशान यात्रा के लिए 108 निशान (झंडे) खाटू श्याम के दरबार मे चड़ाये गए और शाम को भजन संध्या का प्रोग्राम किया गया
निशान यात्रा हनुमान नगर से राम बाग होते हुए जीवनी मंडी खाटू श्याम मंदिर मंदिर पहुंची।
संतोष राठौर पावन अरोरा पुनीत कश्यप शुभम दीक्षा रवि ठाकुर सभी भक्ति गण मौजूद रहे मौजूद रहे।
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी