
।। अखंड हरिकीर्तन के 63 वा वर्षगांठ के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा ।।
गोरखपुर ,पीपीगंज, नगर पंचायत पीपीगंज के टाउन एरिया में हर की भाती इस वर्ष कीर्तन समिति हनुमंत नगर के द्वारा निकाली गई। शोभायात्रा अंधरा बाबा के स्थान से मुख्य मार्गों द्वारा होते हुए मुख्य मार्केट से होकर मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए पुनः आंध्रा बाबा स्थान पर पहुंच समाप्त हुआ। ज्ञात हो कि हर साल की भांति इस साल भी 24 घंटे का हर कीर्तन पाठ का आयोजन अंधरा बाबा स्थान पर हुआ है जो आज से शुरू होकर कल दोपहर तक समाप्त हो जाएगा ।इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया है शोभा यात्रा के दौरान टाउन एरिया पीपीएन के संभ्रांत व्यक्तियों के अलावा सभी समाज के पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।
गोरखपुर ब्यूरो
More Stories
महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने से होने वाले अपराध को समय से रोका और कराया गलती का एहसास
आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई गोष्ठी, 9 दिसंबर को लगने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश