आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब चलते ट्रक में से रोड़ पर नमक के कट्टे गिर जाने से रोड़ पर दो सो मीटर तक रोड़ पर नमक ही नमक दिखने लगा नमक की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणो ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दोड लगा दी ग्रामीण नमक को बटोर कर अपने घर ले गए तभी जानकारी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स 21 पर कंट्रोल रूम में हुई तो घटना स्थल पर यूपीडा टीम के कर्मचारी पहुंचे कर्मचारियों ने ट्रक ड्राइवर से जानकारी ली तभी ट्रक ड्राइवर राजा ने बताया कि चलते ट्रक से अचानक नमक के कट्टे गिर गई जयपुर से कानपुर के लिए जा रहा था
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय