*जनता पर हुये अत्याचार का बदला लिया जायेगा-रसाल सिंह*
💥दबोह-
जनता पर हुए अत्याचार का बदला लिया जायेगा यह बात पूर्व विद्यायक रसाल सिंह ने दबोह में मनाये जा रहे काला दिवस के दौरान कही।यहा बता दें कि अब से ठीक एक वर्ष पूर्व 5 जनवरी 2020 को कॉंग्रेस शासन काल मे अतिक्रमण के नाम पर हरे भरे दबोह को खंडर में तब्दील किया गया था।उसी का विरोध प्रदर्शन करते हुए दबोह व्यापारियो के सहयोग से भाजपा पार्टी ने 5 जनवरी 2021 को काला दिवस के रूप मनाया।
जिसके चलते भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक विशाल रैली निकाली गई जो स्थानीय विश्राम गृह से शुरू होकर झंडा चौक पर आकर आम सभा मे परवर्तित हो गई।आमसभा में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधायक रसाल सिंह मौजूद रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने की।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर,पूर्व विधायक रसाल सिंह,भाजपा नेता अशोक चौधरी,भाजपा नेता रोमेश महंत,रामकुमार महते,सुरेश बुधौलिया सहित कई नेताओ ने कॉंग्रेस सरकार व पूर्व मंत्री लहार विधायक के खिलाफ एवम तोड़ फोड़ के दौरान नियुक्त अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला व जल्द से जल्द कार्यवाही कराने की बात कही।साथ ही इसी दौरान उन्होंने दबोह की जनता व व्यापारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्वेच्छा से पूर्ण रूप से बाजार बंद रखा और काला दिवस में सहयोग किया।आमसभा के अंत मे भाजपा द्वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान भाजपा के कई नेतागण मौजूद रहे।कार्यक्रम में मंच का संचालन सन्तोष तिवारी के द्वारा किया गया।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक