Thu. Nov 21st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जेलभोज क्षेत्र की जनता का दर्द प्रशासन व सरकार वर्षो से समझने में असमर्थ रही है

हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

 

सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जेलभोज क्षेत्र की जनता का दर्द प्रशासन व सरकार वर्षो से समझने में असमर्थ रही है

शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत क्यारी-गुंडान्ह पंचायत प्रधान स्नेहलता ठाकुर,बक़रास पंचायत प्रधान सोहन सिंह, बहादुर सिंह जेलदार, राजेश ठाकुर,कुलदीप शर्मा,रतिराम शर्मा,गुमान सिंह शर्मा,भागसिंह ठाकुर,पूर्व उप-प्रधान शुपा राम,कुलदीप ठाकुर,नैन सिंह ठाकुर,जगपाल सिंह,कपिल शंक्वान,दलीप ठाकुर,भरत सिंह,कुलदीप धीमान,बलबीर सिंह,रामलाल शर्मा,दीप खदराई,मुंशीराम शर्मा,अशोक ठाकुर,पूर्व प्रधान क्यारी-गुंडान्ह रण सिंह चौहान ने बताया कि सड़क पहाड़ो की भाग्य रेखा होती है मगर टिम्बी से क्यारी-गुंडान्ह तक बनी सड़क खूनी सड़क बनकर रह गई है लम्बे समय से क्षेत्र के लोग सड़क को चौड़ा करने व सड़क में वेरिक्रेट्स लगाने व इस मार्ग पर निगम की बस चलाने की मांग करते आ रहे है लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में 104 लोगो की जान जाने के बाद भी प्रशासन व शिलाई के राजनेता गहरी नींद सोये हुए है इस तंग मार्ग पर बीते जून को हुए भयानक हादसे के बाद भी प्रशासन,सरकार व राजनेताओ ने कोई सबक नही लिया सड़क में न बेरिक्रेट्स लगे न घुमावदार व तीखे मोड़ो को चौड़ा किया गया हमारे राजनेता व प्रशासन किसी और हादसे का इंतजार कर रहे है हादसे के समय आश्वासन दिलासा देने से अच्छा है कि जमीनीस्तर पर पहले से ही कार्य किया जाए क्षेत्र की अवाम को मलाल है कि शिलाई के पूर्व विधायक व वर्तमान में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर की सरकार में अच्छी पकड़ होने के वावजूद भी समस्या की ओर ध्यान नही दे रहे है वहीं वर्तमान विधायक हर्ष वर्धन चौहान से भी रिक्वेस्ट की थी कि पहाड़ो की भाग्य रेखा कहे जानेवाली यह सड़क जानलेवा बन गई है सड़क को चौड़ा व सड़क में बेरिक्रेट्स लगवाए जाए तथा इस मार्ग पर पथ परिवन निगम की बस चलाई जाने की मांग को अनदेखा कर दिया अब तो लोगो के मन मे यह बात घर कर गई है कि भाजपा-कांग्रेस को चुनावी समय मे क्षेत्र के लोगो की याद आती है राजनेताओ को सबक सिखाने के लिए क्षेत्र के लोग लामबंद हो रहे है क्षेत्र के लोगो की जल्दी ही एक बैठक हो रही है क्षेत्र के लोगो ने चेतावनी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव होने से पूर्व यदि उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो जनता चुनाव का बहिष्कार करेगी

LIVE FM

You may have missed