शहीद जवान की अंतिम यात्रा में रोया आसमान,यात्रा में भीगते हुए उमड़े हजारों नागरिक
देश की सीमाओं तथा नागरिकों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद दिनेश कसौधन जी को विनम्र श्रद्धांजलि :-पूर्व विधायक अनूप संडा
“””””””””””””””””””””””””””””””””””‘”
(सुल्तानपुर/राष्ट्रीय मुहिम)अमर शहीद दिनेश कसौंधन की अंतिम यात्रा में अमेठी ,सुल्तानपुर आदि जिले के नागरिक उमड़ पड़े।शहीद दिनेश जी की अंतिम विदाई देने के समय आसमान भी रो रहा। अश्रुपूर्ण नेत्रों से लोग घरों से अपनी माटी के लाल को अंतिम विदाई दे रहे थे।सेना के शव वाहन के गुजरने वाले मार्गो पर लोगों ने खड़े होकर
जब तक सूरज चांद रहेगा दिनेश भैया का नाम रहेगा। के नारे लगाते रहे ।शहर की भी जनता भीगते हुए हथियानाला पहुँच रही।अंतिम संस्कार की तैयारी हथियानाला स्थित शमशानघाट में हो रहा। लगातार बारिश होने के बावजूद शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग पहुंच रहे।
समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शहीद को श्रद्धा के फूल अर्पित किए।अमर शहीद दिनेश कसौंधन की अंतिम यात्रा दुर्गापुर बाजार (अमेठी) से हथियानाला घाट पहुँची है।स्वतंत्र चेतना समाचार समूह शहीद दिनेश जी को नमन करता है।
इधर पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा कि देश की सीमाओं की तथा देश की जनता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जितने भी जवान हैं। वह सभी और उनके परिवार आदर के पात्र हैं ।मेरी ओर से शहीद दिनेश कसौधन जी को विनम्र श्रद्धांजलि।शहीद दिनेश जी की याद को जीवित रखने का प्रयास किया जाएगा। जय हिंद।
More Stories
क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के सम्मान में
लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आगरा मंडल के सांसद , विधायकों और मंत्रियों की विकास योजनाओं की समन्वय बैठक हुई
कनाडा में अब पंजाबी नही खरीद सकेंगे घर, PM ट्रूडो ने प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया बैन