*आपदाओं से मुक्ति हेतु यज्ञ हमेशा से हमारी विशिष्ठ धार्मिक परंपरा—मदन सिंह*
अखिल विश्व गायत्री परिवार के आवाहन एवं गोमती मित्र मंडल के संरक्षक डॉ सुधाकर सिंह के निर्देश पर गोमती मित्रों ने वैश्विक आपदा कोरोना से मुक्ति एवं पर्यावरण शुद्धि के लिए एक समय एक साथ “”हर भवन-यज्ञ हवन”” कार्यक्रम का आयोजन किया,,गोमती मित्रों ने वर्चुअल तरीके से जुड़ते हुए अपने-अपने निज निवास पर यज्ञ करते हुए यज्ञ देवता/मां गायत्री से इस महामारी से मुक्ति एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना की,,संचालन राकेश सिंह गुरुजी ने किया एवं डॉ सुधाकर सिंह एवं मदन सिंह ने कहा यज्ञ हमारी श्रेष्ठ धार्मिक परंपरा है जिसने हमेशा हमको समस्याओं से मुक्ति दिलाई है और उसी विश्वास के साथ संपन्न हुआ यह कार्यक्रम निश्चित हमें इस महामारी से मुक्ति दिलाएगा,,कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य लोगों में मार्कण्डेय सिंह,संरक्षक रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,दिनकर प्रताप सिंह,राजेंद्र शर्मा,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,विनोद सेठ,दाऊजी,संदीप सिंह,ऋषिदेव मिश्र,श्रीमती सरिता सेठ, श्रीमती संध्या सोनी,श्रीमती सीमा कसौधन,अजय वर्मा,अभिषेक सिंह,सोनू सिंह,अमित कसौंधन,अर्जुन,अभय आदि रहे।।
More Stories
क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के सम्मान में
लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आगरा मंडल के सांसद , विधायकों और मंत्रियों की विकास योजनाओं की समन्वय बैठक हुई
कनाडा में अब पंजाबी नही खरीद सकेंगे घर, PM ट्रूडो ने प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया बैन