मोटिवेशनल स्पीकर बी.के. शिवानी 27 अप्रैल को फिरोजाबाद में, निःशुल्क पास हेतु आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं
फिरोजाबाद । विभिन्न क्षेत्रों में दी गई सेवाओं के लिए अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में राजयोगिनी सरिता दीदी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 27 अप्रैल 2024, शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम “आनन्दमय जीवन जीने की कला” की जानकारी दी गई। जिसमें, राजा का ताल स्थित एफ एम वाटिका के वातानुकूलित हॉल में सांय साढ़े पांच बजे से अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बी.के. शिवानी अपने अनुभवों और ज्ञान के माध्यम से सुनहरे विचारों को साझा करेंगी और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
जानकारी देते हुए उन्होने, बताया कि, कार्यक्रम में प्रवेश हेतु क्यूआर कोड के माध्यम से निःशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जिसके पश्चात प्रत्येक आगंतुक को फ्री पास जारी किए जाएंगे। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश निषेध रहेगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। संबन्धित अधिक जानकारी अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 8077977405, 8954006611, ,9837860574 पर कॉल करके अथवा सुहाग नगरी के किसी भी केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं l
उन्होंने बताया कि, सॉफ्टवेयर इन्जीनियरिंग में शिवानी दीदी ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद नौकरी की तिलांजलि देकर अपना सम्पूर्ण जीवन समाज को अर्पित कर दिया और ब्रह्माकुमारीज के माध्यम से भारत के साथ विदेशो में भी सेवायें दे रही हैं। जिन्हें, एसोचैम लेडीज लीग द्वारा वूमेन ऑफ द डिकेड अचीवर्स अवार्ड व 2019 में राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति अवार्ड प्राप्त हुआ। इन्होंने, हैप्पीनेस इंडेक्स, हैप्पीनेस अनलिमिटेड, बिंग लव, द पावर ऑफ वन थॉट जैसी लगभग एक दर्जन पुस्तकें लिखीं हैं। जिनमें, इनके चिन्तन की गहराई दिखायी देती है। इनके प्रवचन संस्कार, आस्था, साधना, अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज, पीस ऑफ माइण्ड आदि चैनलों पर आते रहते हैं। इनको यूट्यूब चैनल पर लगभग 55 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए पूजा ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी देवीचरण अग्रवाल, प्रो.एसआरके पीजी कॉलेज एवं इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ओएनजीसी प्रभास्कर रॉय एवं सरिता दीदी सहित बीके खुशी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि, वह कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराकर शिवानी दीदी के आध्यात्मिक ज्ञान का लाभ उठाएं।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक