कनाडा में अब पंजाबी नही खरीद सकेंगे घर, PM ट्रूडो ने प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया बैन
नए साल पर कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने पंजाबियों को बड़ा झटका दिया है. भारतीयों के साथ-साथ कनाडा में गया कोई भी विदेशी अब वहां प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकेगा. गौरतलब है कि कनाडा इससे पहले स्टडी व पीआर वीजा एप्लाई करने वालों को भी झटका दे चुकी है और बीते साल बड़ी संख्या में वीजा रिजेक्ट किए गए थे.
दरअसल, आवास की कमी का सामना कर रहे कनाडा ने रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले विदेशियों पर प्रतिबंध लगाया है. यह प्रतिबंध इस साल की शुरुआत के साथ ही शुरू हो गया. कनाडा सरकार ने इस नियम को लागू करने के साथ यह भी स्पष्ट किया है कि ये प्रतिबंध सिर्फ शहर के आवासों पर ही लागू होगा. ग्रीष्मकालीन कॉटेज जैसी प्रॉपर्टी पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा.
More Stories
क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के सम्मान में
लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आगरा मंडल के सांसद , विधायकों और मंत्रियों की विकास योजनाओं की समन्वय बैठक हुई
न मिट्टी-न जमीन अब हवा में उगेंगी सब्जियां, हरियाणा में वर्टिकल फार्मिंग हो रही लोकप्रिय, खर्च ज्यादा, लेकिन प्रोडक्शन 4 गुणा अधिक