राजस्थान कांग्रेस फिर मुश्किल में, कानूनी दावपेंच में फंसा MLAs का इस्तीफा प्रकरण, HC ने दिखाई सख्ती
राजस्थान कांग्रेस को नए साल में भी राहत नहीं मिल पा रही है. अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के बीच चल टकराव से कांग्रेस का पीछा नहीं छूट रहा है. गहलोत गुट के विधायकों के विधानसभा की सदस्यता से दिए गए इस्तीफे वापस लेने की प्रकिया शुरू करने के बावजूद कानूनी अड़चनें कम नहीं हुई हैं. पिछले दिनों राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को दस दिनों में इस्तीफों पर जवाब पेश करने के आदेश दिए थे. सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जवाब के लिए हाईकोर्ट से और समय मांगा गया. अब अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी.
कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच टकराव अब कानूनी मुद्दा बन गया. गहलोत गुट के विधायकों की ओर से बीते 25 सितंबर को विधानसभा से दिए इस्तीफों ने गहलोत गुट तथा कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी है. इस मसले पर विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ की ओर से दायर याचिका पर सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में सुनवाई हुई. आज जवाब पेश करने के बजाय विधानसभाध्यक्ष की ओर से इस संबंधा में और समय मांगा गया. हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को इस्तीफों पर 10 दिन में हाईकोर्ट में जवाब पेश करने के लिए कहा. इस मसले पर 16 जनवरी को हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी.
More Stories
आगरा लोकसभा 18 सीट पर बड़े दिग्गजों की हो सकती है दावेदारी पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी भाजपा के कई चेहरे आगरा लोकसभा सीट पर लगा रहे हैं अपनी एड़ी चोटी की जान
जिला अभ्यास वर्ग में प्रथम सोलंकी को जिला संयोजक एस.एफ.डी बनाया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में होगा संगठनात्मक चुनाव*