Thu. Nov 21st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

राजस्थान कांग्रेस फिर मुश्किल में, कानूनी दावपेंच में फंसा MLAs का इस्तीफा प्रकरण, HC ने दिखाई सख्ती

राजस्थान कांग्रेस फिर मुश्किल में, कानूनी दावपेंच में फंसा MLAs का इस्तीफा प्रकरण, HC ने दिखाई सख्ती

 

राजस्थान कांग्रेस को नए साल में भी राहत नहीं मिल पा रही है. अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के बीच चल टकराव से कांग्रेस का पीछा नहीं छूट रहा है. गहलोत गुट के विधायकों के विधानसभा की सदस्यता से दिए गए इस्तीफे वापस लेने की प्रकिया शुरू करने के बावजूद कानूनी अड़चनें कम नहीं हुई हैं. पिछले दिनों राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को दस दिनों में इस्तीफों पर जवाब पेश करने के आदेश दिए थे. सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जवाब के लिए हाईकोर्ट से और समय मांगा गया. अब अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी.

 

कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच टकराव अब कानूनी मुद्दा बन गया. गहलोत गुट के विधायकों की ओर से बीते 25 सितंबर को विधानसभा से दिए इस्तीफों ने गहलोत गुट तथा कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी है. इस मसले पर विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ की ओर से दायर याचिका पर सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में सुनवाई हुई. आज जवाब पेश करने के बजाय विधानसभाध्यक्ष की ओर से इस संबंधा में और समय मांगा गया. हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को इस्तीफों पर 10 दिन में हाईकोर्ट में जवाब पेश करने के लिए कहा. इस मसले पर 16 जनवरी को हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी.

LIVE FM

You may have missed