- *मुझे तो हर शख्स के अंदर इंसान दिखाई देता है-शराफत खान*
*दबोह पदस्थ शिक्षक,चुनाव प्रभारी शराफत खान ने अयोध्या मंदिर के लिए दान की समर्पण राशि*
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
💥दबोह
भिंड जिले के अंतिम छोर पर बसे दबोह में हिन्दू मुस्लिम एकता की एक अलग ही पहचान बताई जाती है जहाँ आज शाम हाल ही में भगवान श्रीराम के भक्तों द्वारा अयोध्या मंदिर के लिए समर्पण राशि का संग्रह कार्य किया जा रहा है प्रभु श्रीराम भक्त समर्पण राशि के लिये नगर में हर वार्ड,घर घर जाकर कर लोगो से मिल रहे है जिसके चलते नगर में हिन्दू मुस्लिम एकता भी नजर आ रही है आज वार्ड नंबर 10 में संघ के स्वयं सेवकों को मुस्लिम समुदायक के साथ नगर के प्रत्येक समाज मे हिस्सा लेने बाले शराफत खान के अपने निवास पर बुलाकर 1100 रुपये की समर्पण राशि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए प्रदान की उन्हें हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए कहा मंदिर में चिड़िया दाना चुनकर मज्जिद में पानी पीती है,मैने सुना है राधा की चुनरी कोई सलमा बेगम सीती है
,एक रफ़ि था महफ़िल महफ़िल रघुपति राघव गाता था,एक प्रेमचंद ईदगाह सुनता था, और को दिखते होंगे हिन्दू और मुसलमानों मुझे तो हर शख्स के अंदर इंसान दिखाई देता है नगर के सभी सामाजिक समुदायको से अपील है अयोध्या मंदिर में चल रहे भगबान राम जी के भब्य मंदिर निर्माण के लिए सभी समर्पण राशि में सहयोग करे इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से राघवेन्द्र भाईसहाव,जीतेंद्र कौरव,दिग्विजय कौरव,शिक्षक कमलेश झा,जीतेन्द्र कौरव अबास गृह,जयदीप कौरव,देव शर्मा,अमन गोस्वामी,आदि लोग मौजूद रहे..!
*✍️पत्रकार सुधांशु मुदगिल*
*7024711872*
More Stories
आगरा लोकसभा 18 सीट पर बड़े दिग्गजों की हो सकती है दावेदारी पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी भाजपा के कई चेहरे आगरा लोकसभा सीट पर लगा रहे हैं अपनी एड़ी चोटी की जान
जिला अभ्यास वर्ग में प्रथम सोलंकी को जिला संयोजक एस.एफ.डी बनाया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में होगा संगठनात्मक चुनाव*