Mon. Dec 23rd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आज जगनेर के गांव नोनी में वाटर टैंक क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल जी द्वारा वह राजू शर्मा जी के द्वारा हवन करा कर उद्घाटन किया

आगरा से बड़ी खबर

आज जगनेर के गांव नोनी में वाटर टैंक क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल जी द्वारा वह राजू शर्मा जी के द्वारा हवन करा कर उद्घाटन किया

जगनेर के गांव नो नी में वाटर टैंक गांव क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल जी द्वारा हवन पूजा करा कर और नारियल तोड़कर फीता काटकर उद्घाटन किया ग्राम पंचायत नोनी की विकट समस्या ध्यान में रखकर और पानी की पुण्य तीर्थ क्षेत्र में पानी की कमी होने के कारण ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास के करने के बाद यह कार्य आज पूर्ण रूप से संपन्न हुआ

जिससे पूरी पंचायत को पानी के लिए निजात मिलेगी और ग्राम पंचायत के लोगों का सहयोग भी आज देखने को मिला और 20 फुट चौड़ा 30 फुट लंबा वाटर टैंक बनाया जाएगा जिसमें लोग मौजूद रहे क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल जी महेश उपाध्याय जी देवेंद्र वर्मा जी लच्छू अंधा ना (ब्लाकप्रमुख जगनेर) पदम तोमर राकेश राजावत हरिओम शर्मा( पूर्व मंडल महामंत्री) डॉक्टर रामवीर परमार राम अवतार (ग्राम पंचायत प्रधान नोनी) छत्रपाल सिंह पूर्व प्रधान नोनी अनूप कुमार (जेईजल निगम) रविंद्र शर्मा पंकज शर्मा (मंडल महामंत्री) सोनू शर्मा अजब सिंह जगदीश परमार अजीत परमार नवाब खान दुशासन जा सुनील परमार समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे

LIVE FM

You may have missed