01
प्रेस विज्ञप्ति आगरा-21.09.2022/उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा ने अवगत कराया है कि नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा उप नियंत्रक श्री जसवन्त सिंह के निर्देशन में मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र होमगार्डस,
आगरा पर हवाई हमले से बचाव की वृहद मॉक ड्रिल का आयोजना किया गया। इस मॉक ड्रिल में होमगार्डस के 146 जवानों के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा के बड़ी संख्या में वार्डनों, फायर ब्रिगेड के सब इंस्पेक्टर अमर सिंह ने फायर टेंडर सहित अपनी टीम के साथ प्रतिभाग किया। हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल में बचाव सेवा की विभिन्न विधियों तथा आग बुझाने की विधियों का प्रदर्शन किया गया। फायर टेंडर द्वारा लकड़ी की बड़ी आग को नियंत्रित किया गया। होमगार्डस के जवानों तथा सिविल डिफेंस के वार्डेनों द्वारा घायल लोगों को स्ट्रेचर तथा इमरजेंसी मैथेड आफ रेस्क्यू के द्वारा प्राथमिक सहायता केन्द्र तथा हास्पीटल पहुंचाया। मॉक ड्रिल के आयोजन में मण्डलीय कमाण्डेंट होमगार्डस श्री अनिल कुमार सिंह एवं मण्डलीय कमाण्डेंट प्रशिक्षण केन्द्र होगगार्डरा श्री अमित कुमार मिश्र, श्री संतोष कुमार, जिला कमाण्डेंट होमगार्डस, आगरा, गेजर प्रशिक्षण केन्द्र श्री भगवत प्रसाद तथा इन्सपेक्टर श्री सुरेश चन्द्र श्री दिलीप फौजदार, श्री नागेन्द्र सिंह, श्री के०पी० सिंह एवं प्लाटून कमाण्डर श्री विनोद कुमार और अर्जुन सिंह का विशेष योगदान रहा।
मॉक ड्रिल में होमगार्डरा द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया, जिसकी प्रशंसा श्री जसवन्त सिंह, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा द्वारा की गयी। मॉक ड्रिल का संचालन सहायक उपनियंत्रक श्री जयवीर सिंह ने किया तथा सहायक उपनियंत्रक सुश्री संगीता त्रिपाठी एवं श्री दीपक कुमार त्रिपाठी के द्वारा मॉक ड्रिल को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। श्री अनिल कुमार सिंह मण्डलीय कमाण्डेंट होमगार्डस, आगरा, श्री जसवन्त सिंह, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, आगरा एवं चीफ वार्डेन श्री अनिल गर्ग, नागरिक सुरक्षा द्वारा हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल में उपस्थित सभी वार्डेन्स एवं होमगार्डस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी और भविष्य में इसी प्रकार आगे भी कार्यक्रम आयोजित कराये जाने का आग्रह किया गया।
उक्त अवसर पर चीफ वार्डेन श्री अनिल गर्ग, नागरिक सुरक्षा एवं प्रभागीय वार्डेन श्री मुअज्जम खान, श्री भूपेन्द्र शिवहरे, उप प्रभागीय वार्डेन श्री रवीन्द्र सिंह ओबराय एवं श्री अंकुश कुमार गुप्ता, स्टाफ आफीसर श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री मदन मोहन, श्री रामवीर सिंह फौजदार, श्री केवल किशन सिंह, आई0सी0ओ0 श्री राजकुमार गोस्वामी एवं पोस्ट वार्डेन प्रेम सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे।
—————
02 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जोन स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में किया गया, जिसमें आगरा मण्डल एवं अलीगढ़ मण्डल के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जोन स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ संयुक्त विकास आयुक्त श्री शशिमौलि मिश्र द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री जयपाल सिंह सागर के द्वारा बुके भेंट कर एवं बैज कैप लगा कर किया गया। विशिष्ट अतिथि में उप निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 आगरा मण्डल, आगरा श्री आदित्य कुमार का स्वागत क्षे0यु0क0 अधिकारी श्री अशोक कुमार तिवारी द्वारा बैज लगा कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता शुभारम्भ की घोषणा की। जोन स्तरीय प्रतियोगिता के समापन श्री आदित्य कुमार उप निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 द्वारा विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य अथिति ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उनको खेल को खेल भावना से खेलने एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम के आयोजन में श्री कमलेश जाटव महानगर उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्री हरदीप सिंह हीरा, श्री शकील, श्री सुभाष, श्री नेत्रपाल सिंह, श्री के0पी0 सिंह एवं उनकी टीम द्वारा आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में श्री विक्रम सिंह, श्री प्रेमप्रताप सिंह, श्री पुनीत कुनार, श्री रवि अरेला, श्री अनुराग सिंह, श्री सुरेश प्रताप सिंह क्षे0यु0क0 अधिकारी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
—————-
03 दिव्यांगों के जीवन की नई राह बनेगा ज्वाला सुपर एबल्ड वैल्फेयर ट्रस्ट।
सब हैड-केबीसी विजेता हिमानी बुंदेला के संकल्प को पूरा करने के लिए किया गया ट्रस्ट का गठन।
दिव्यांगों के जीवन का राही बनने के लिए आगरा शहर में ज्वाला सुपर एबल्ड वैल्फेयर ट्रस्ट का गठन किया गया है। यह ट्रस्ट कौन बनेगा करोड़पति सीजन- 13 की विजेता हिमानी बुंदेला के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया है। ट्रस्ट पूरे देश भर में दिव्यांगों के हितों एवं अन्य सामाजिक सरोकारों के लिए काम करेगा। बता दें कि हिमानी बुंदेला खुद एक दिव्यांग हैं। जब उन्होंने केबीसी विजेता का मुकाम हासिल किया तो संकल्प लिया कि वह अपना जीवन दिव्यांगों की सेवा, उन्हें बेहतर सुविधा मुहैया कराने, शिक्षा का अधिकार दिलाने, रोजगार दिलाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित करेंगी। हिमानी के इसी नेक इरादे को चरितार्थ करते हुए ज्वाला सुपर एबल्ड वैल्फेयर ट्रस्ट का गठन किया गया है। ट्रस्ट की प्रेरणास्त्रोत हिमानी बुंदेला ने बताया कि दिव्यांगों को सशक्त बनाने, उनको जागरूक करने और दिव्यांगों की प्रतिभा के निखार हेतु ज्वाला सुपर एबल्ड वैल्फयर ट्रस्ट मील का पत्थर साबित होगा।
ट्रस्ट की अध्यक्ष सरोज सिंह ने बताया कि दिव्यांगों को अपने जीवन में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जागरूकता और शिक्षा के अभाव में दिव्यांग अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते। इस ट्रस्ट के माध्यम से हमने दिव्यांगों की सेवा करने और उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है। ट्रस्ट के सचिव धीरज शर्मा ने बताया कि यह ट्रस्ट पूरी तरह से हिमानी बुंदेला के विचारों से प्रेरित है। हिमानी के अंदर से शुरू से ही कुछ अलग करने की ललक रही है। दिव्यांगता के अभिषाप से जूझते हुए हिमानी ने जो कष्ट उठाए हैं, वह अब किसी अन्य दिव्यांग के जीवन का कांटा ना बनें, यही इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। केवीसी विजेता बनने के बाद से हिमानी लगातार दिव्यांगों की सेवा में जुटी हुई हैं। अब हिमानी के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट द्वारा लगातार दिव्यांगों की सेवा के लिए काम करेगा।
——————————
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती