जनकपुरी महोत्सव..मिथिला नगरी में 100 फुटा रोड पर हजारों भक्तों का मन मोह रही राजराजेश्वरी राजलक्ष्मी श्री कैला मैया की भव्य झाँकी..
श्री जनकपुरी महोत्सव समिति संग श्री कैला देवी भक्त समिति ने हवन-पूजन कर मैया की भव्य झाँकी और दिव्य दरबार का किया शुभारंभ, 24 सितंबर की रात तक जारी रहेंगे दर्शन
आगरा। जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत मिथिला नगरी में सौ फुटा रोड पर राजराजेश्वरी राजलक्ष्मी श्री कैला मैया की भव्य झाँकी और दिव्य दरबार सजाया गया है। चार दिवसीय जनकपुरी महोत्सव के पहले दिन बुधवार को देर रात तक मैया के दर्शन कर हजारों भक्त निहाल होते रहे।
श्री जनकपुरी महोत्सव समिति संग श्री कैला देवी भक्त समिति द्वारा बुधवार सुबह मिथिला नगरी में सौ फुटा रोड पर विधिवत हवन-पूजन कर राज राजेश्वरी राजलक्ष्मी श्री कैला मैया की भव्य झाँकी और दिव्य दरबार का शुभारंभ किया गया। पंडित मनीष शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार कर हवन-पूजन करवाया। जय अंबे गौरी के मधुर स्वरों से सजी आरती में सभी भक्ति भाव से शामिल हुए। इस दौरान प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भजन के कर्ण प्रिय बोल फिजा में गूँजते रहे।
हवन-पूजन में श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप) और श्री कैला देवी भक्त समिति के दिनेश अग्रवाल (एकाउंट्स होम) ने मुख्य भूमिका का निर्वाह किया।
इनके साथ श्री कैला देवी भक्त समिति से श्रीमती ललिता अग्रवाल, सीए रूपल गर्ग, सीए शुभी गर्ग, उज्ज्वल गर्ग, गोविंद अग्रवाल, सीए संजय अग्रवाल, सुनील सिंघल, रोहित और हनी तथा श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के संयोजक भरत शर्मा, विकास बंसल (लड्डू भाई), सतीश गोयल, राजीव खेमका, वीरेंद्र अग्रवाल, विजय मोहन गुप्ता, संजय अग्रवाल फाइबर वाले, कुलवंत मित्तल, सीए राकेश अग्रवाल, नीलम गुप्ता और मीडिया प्रभारी विशाल सक्सेना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
श्री कैला देवी भक्त समिति के दिनेश अग्रवाल (एकाउंट्स होम) ने बताया कि मैया के दिव्य दरबार में 22 और 23 सितंबर को छप्पन भोग की दिव्य झाँकी सजाई जाएगी। 23 सितंबर की शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक