Mon. Dec 23rd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

नगर के सरयू गार्डन में राममंदिर समर्पण अभियान की रखी गयी नींव

*नगर के सरयू गार्डन में राममंदिर समर्पण अभियान की रखी गयी नींव*

*मंदिर निर्माण निधि जमा करने के लिए कार्यालय का हुआ उद्घाटन*

*मोनू उपाध्याय*

श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण की नींव आज नगर के सरयू गार्डन में रखी गयी जिसमे नगर के सर्व समाज के लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे लहार नगर के अलाबा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के युवा एबम प्रतिष्टित ब्यक्ति भी मौजूद रहे जिसमें नगर में समाज सेवी हर बर्ग के लोगों के घर घर जाकर ब्यक्ति की स्वेक्षा के अनुसार राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि एकत्रित करेंगे इस कार्यक्रम में नगर के सर्व समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एवम मंदिर निर्माण कार्य मे समर्पण भाव से काम करने के लिए सर्व समाज के लोगों ने संकल्प लिया इसके लिए नगर के पुराना बाज़ार स्थित सुरेश गुप्ता के यहां एक कार्यालय का उद्घाटन बड़े मंदिर के महंत मोहनदास जी ,घड़ी सरकार के महंत आनंददास पुजारी जी एवम नर्मदा आश्रम हांडिया से पधारे परम् सन्त स्वामी रमणगिरी जी महाराज द्वारा किया गया जिसमें 1 महीने तक सर्व समाज का कोई भी ब्यक्ति राममंदिर निर्माण हेतु दान राशि देकर रसीद प्राप्त कर सकता है ।

LIVE FM

You may have missed