Sat. Sep 14th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सामुदायिक सलाहकार बोर्ड की बैठक सम्पन्न

सामुदायिक सलाहकार बोर्ड की बैठक सम्पन्न

सुलतानपुर, 11 मई। सामुदायिक सलाहकार बोर्ड की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 धमेन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यचिकित्सा अधिकारी सभागार में सम्पन्न हुई।

प्रताप सेवा समिति के सहयोग से संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना से सम्बन्धित कार्यो व उपलब्धियो का प्रस्तुतिकरण किया गया। संस्था के विजय विद्वोही ने सभी का स्वागत करते हुए बैठक का शुभारम्भ किया । जिला एड्स अधिकारी डा0 आर0के0 कनौजिया ने बताया कि कार्यक्रम का उददेश्य उच्च जोखिम समूह जैसे महिला यौन कर्मी इन्जेक्शन ड्रंग यूजर्स आदि को एच0आई0वी0 होने से बचाना व एड्स से वचाव के लिए सन्दर्भित सेवाये प्रदान करना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 धमेन्द्र त्रिपाठी ने बोलते हुए कहा कि हमारा प्रयास हो हर जोखिम समूह के लोगो की एच0आई0वी0 जाॅच जरूर हो तथा हर हालत में ए0आर0टी0 से जोडकर दवाये दिलाई जाय। संस्था ने कम समय में काम पूरा किया, पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होने कहाॅ कि मेरे स्तर से कार्य कर्ताओ को आईकार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे क्षेत्र में आने वाली समस्याये कुछ कम हो सके, तथा सभी विभागो से सहयोग ले सके।

सामुदायिक सलाहकार बोर्ड में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा ने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई परेशानी पुलिस के स्तर से आ रही हो तो मेरे फोन पर कभी भी फोन किया जा सकता है।

परियोजना प्रबन्धक सीमा श्रीवास्तव ने पी0-एम0पी0एस0ई0 के पूरे कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूरे जनपद में उच्च जोखिम समूह की मैपिग समाप्त की जा चुकी है। तथा पी0-एम0पी0एस0ई0 से प्राप्त डाटा पर विस्तृत चर्चा किया गया। उच्च जोखिम सदस्यो की संख्या अधिक आ रही है, तथा पूरे जनपद में काम करना होगा। सामुदायिक सलाहकार बोर्ड में पुरूष सी0एम0एस0 प्राभरी डा0 धीरेन्द्र, महिला सी0एम0एस0 प्रभारी डा0 आर0के0 यादव ए0आर0टी0 प्रभारी डा0 अब्सार अहमद, बाल विकास परियोजना अधिकारी रवीश्रवर राव, डा0 एस0एन0 राय डी0सी0पी0एम0 अनिल, आई0सी0टी0सी0 परामर्शदाता सत्यनरायन सिंह एंव लक्षित हस्तक्षेप परियोजना (टी0आई0) के स्टाप मानेट्ररिंग आॅफिसर संजय पाल, आउटरीच वर्कर प्रनीत श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, लक्ष्मी सोनी, एंव पीयर एजुकेटर राजकली, ममता, अंकिता, बन्दना, आर्दश, मन्जू, हरिशचन्द्र, अरूण सिंह की सहभागिता रही ।

LIVE FM

You may have missed