Fri. Nov 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सीएससी के माध्यम से मोबाइल में कैद होगी सांस्कृतिक धरोहर

*सीएससी के माध्यम से मोबाइल में कैद होगी सांस्कृतिक धरोहर-*

 

गाँव की सांस्कृतिक धरोहर की सूचना को अब मोबाइल में कैद किया जायेगा , जिसके लिये भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय और सीएससी के मध्य पिछले दिनों अनुबन्ध किया जा चुका है । जिले आगरा में इस योजना का ट्रायल भी किया जा चुका है पायलेट प्रोजेक्ट के दौरान जिले के कुछ पंचायतो में सीएससी कर्मियों के द्वारा सर्वे का कार्य किया भी जा चुका है ।

 

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के साझा सहयोग से पहली बार यह कार्य किया जा रहा है , जिसको मेरा गाँव मेरी धरोहर नाम दिया गया है । शब्द से सीधा आशय है कि गाँव की विरासत इस सर्वे के दौरान 9 विशेष बातों को दर्ज किया जाना है ।

 

इस सर्वे के दौरान गाँव के लोगो से कुछ जनकारी ले कर दर्ज करना है जिसमे गांव कि खास पहचान क्या है , गाँव कि खास सांस्कृतिक पहचान , गांव के प्रसिद्ध स्थान प्रसिद्ध व्यक्ति ,विशेष पकवान विशेष आभूषण , विशेष कपडे आदि के बारे में जानकारी , फोटो , विडियो आदि चीजे ऐप पर दर्ज की जायेंगी है ।

 

जनपद के सभी गाँवों की सांस्कृतिक सूचना विशेष मोबाईल ऐप के जरिये एकत्र का काम कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा सर्वे कर किया जाना है जिसके क्रम में जिला स्तर पर विकास खंड के सीएससी संचालको का प्रशिक्षण कराया गया । जिसके बाद संचालको के द्वारा इस कार्य किया जाना है । यह कार्य देश में पहली बार किया जा रहा है जिसको मेरा गाँव मेरी धरोहर नाम दिया गया है । इस योजना के तहत जिला मुख्यालय पर जिला सभागार में केंद्र संचालको को ट्रेनिंग करायी गयी ।

 

सांस्कृतिक धरोहर / मेरा गाँव मेरी धरोहर सांस्कृतिक शब्द से सीधा मतलब ही कि कोई ऐसी चीज जिसमे कुछ विशेष हो , या वह पुरानी हो सरकार ऐसी सभी चीजो को इकठ्ठा कर इन चीजो कि प्रति लोगो का ध्यान आकर्षित करना चाहती है इसमे गाव के नागरिको के सहयोग से गाँव , ब्लाक जिले विशेष बनाती है उसकी खासियत को दर्ज किया जायेगा साथ ही उस से सम्बंधित फोटो विडियो और उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी भी अपलोड किये जायेगे उसको मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज किया जाना है

 

जिला प्रबंधक सौरभ सिंह व योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरा गाँव मेरी धरोहर से जो लोग गांव की चीजो के बारे में फेमस चीज के बारे में नहीं जानते वो लोग सरकार के प्रवाश एक क्लिक से सारी जानकारी ले कर उनको दे सकते है ।

 

इस मौके पर आगरा बैंकिंग से संदीप त्यागी, राज्य परियोजना अधिकारी रजत मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

LIVE FM

You may have missed