Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

उत्तराखंड, नैनीताल 1/5/2022 हल्द्वानी डा रेनू शरण ने अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर किया टी शर्ट का वितरण।

उत्तराखंड, नैनीताल

1/5/2022

 

हल्द्वानी

 

डा रेनू शरण ने अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर किया टी शर्ट का वितरण।

 

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षःडा रेनू शरण ने अपने अस्थायी कार्यालय पर श्रमिकों को टी शर्ट भेंट कर सम्मानित किया।डा शरण ने कहा मजदूर, श्रमिकों का श्रमदान अतुलनीय है श्रमिक हमारे समाज की रीढ है।इसी क्रम में आज सी,ए,सी,एल की वर्चुअल ऑनलाइन कार्यशाला हुयी, इस कार्यशाला का उदेश्य बाल श्रम मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को बाल श्रम से रोकना,भविष्य निर्माण करना , चौवालीस दिन चले इस अभियान में अल्मोडा, चमोली, उत्तर काशी ,ऊधमसिंहनगर, देहरादून, तथा जनपद नैनीताल से ट्रस्ट, की टीम ,डा रेनू शरण के नेतृत्व मे उत्तराखंड से विभिन्न संस्थाओं ने आयोजित कार्य क्रम में भाग लिया ।वर्चुअल मिटिंग स्टेट कमेटी की कन्वीनर नीलिमा तथा,डा किरन कोकन्वीनर ने वर्चुअल कार्यक्रम का समापन किया ।इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव धीरज शरण, शिवसेना उपप्रमुख श्री रूपेन्द्र नगर,अशोक मुलानी, राजीव ,बलराम भानू आदि अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed