उत्तराखंड, नैनीताल
1/5/2022
हल्द्वानी
डा रेनू शरण ने अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर किया टी शर्ट का वितरण।
अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षःडा रेनू शरण ने अपने अस्थायी कार्यालय पर श्रमिकों को टी शर्ट भेंट कर सम्मानित किया।डा शरण ने कहा मजदूर, श्रमिकों का श्रमदान अतुलनीय है श्रमिक हमारे समाज की रीढ है।इसी क्रम में आज सी,ए,सी,एल की वर्चुअल ऑनलाइन कार्यशाला हुयी, इस कार्यशाला का उदेश्य बाल श्रम मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को बाल श्रम से रोकना,भविष्य निर्माण करना , चौवालीस दिन चले इस अभियान में अल्मोडा, चमोली, उत्तर काशी ,ऊधमसिंहनगर, देहरादून, तथा जनपद नैनीताल से ट्रस्ट, की टीम ,डा रेनू शरण के नेतृत्व मे उत्तराखंड से विभिन्न संस्थाओं ने आयोजित कार्य क्रम में भाग लिया ।वर्चुअल मिटिंग स्टेट कमेटी की कन्वीनर नीलिमा तथा,डा किरन कोकन्वीनर ने वर्चुअल कार्यक्रम का समापन किया ।इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव धीरज शरण, शिवसेना उपप्रमुख श्री रूपेन्द्र नगर,अशोक मुलानी, राजीव ,बलराम भानू आदि अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय