*जनता पर हुये अत्याचार का बदला लिया जायेगा-रसाल सिंह*
💥दबोह-
जनता पर हुए अत्याचार का बदला लिया जायेगा यह बात पूर्व विद्यायक रसाल सिंह ने दबोह में मनाये जा रहे काला दिवस के दौरान कही।यहा बता दें कि अब से ठीक एक वर्ष पूर्व 5 जनवरी 2020 को कॉंग्रेस शासन काल मे अतिक्रमण के नाम पर हरे भरे दबोह को खंडर में तब्दील किया गया था।उसी का विरोध प्रदर्शन करते हुए दबोह व्यापारियो के सहयोग से भाजपा पार्टी ने 5 जनवरी 2021 को काला दिवस के रूप मनाया।
जिसके चलते भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक विशाल रैली निकाली गई जो स्थानीय विश्राम गृह से शुरू होकर झंडा चौक पर आकर आम सभा मे परवर्तित हो गई।आमसभा में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधायक रसाल सिंह मौजूद रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने की।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर,पूर्व विधायक रसाल सिंह,भाजपा नेता अशोक चौधरी,भाजपा नेता रोमेश महंत,रामकुमार महते,सुरेश बुधौलिया सहित कई नेताओ ने कॉंग्रेस सरकार व पूर्व मंत्री लहार विधायक के खिलाफ एवम तोड़ फोड़ के दौरान नियुक्त अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला व जल्द से जल्द कार्यवाही कराने की बात कही।साथ ही इसी दौरान उन्होंने दबोह की जनता व व्यापारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्वेच्छा से पूर्ण रूप से बाजार बंद रखा और काला दिवस में सहयोग किया।आमसभा के अंत मे भाजपा द्वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान भाजपा के कई नेतागण मौजूद रहे।कार्यक्रम में मंच का संचालन सन्तोष तिवारी के द्वारा किया गया।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*