
*भाजपा दबोह मण्डल कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न*
*05 जनवरी को दबोह मनाएगा काला दिवस*
दबोह-
भारतीय जनता पार्टी के दबोह मण्डल की कार्यकर्ता बैठक शनिवार को गुर्जर पेट्रोल पर सम्पन्न की गई।जिसमें पूर्व विधायक रसाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक में कार्यकर्ताओं के द्वारा 5 जनबरी 2021 का दिन काला दिवस के रूप में मनाने पर विचार किया गया।इसके बाद सभी सदस्यों ने एक सुर में अपनी मंजूरी दे दी।जिसके बाद पूर्व विधायक रसाल सिंह ने बताया कि 05 जनवरी को काला दिवस मनाने के दौरान भिण्ड दतिया सांसद सन्ध्या राय,भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर भी मौजूद रहेंगे।यहां बता दे की प्रदेश में काग्रेस सरकार के समय दबोह को 05 जनवरी 2020 को अतिक्रमण के नाम पर हरे भरे दबोह को खण्डर में बदल दिया गया था उसी दिन को नगरबासी काला दिबस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इसके साथ ही उसी दिन पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ तथा पूर्व सहकारिता मंत्री,लहार विधायक डॉ गोबिंद सिंह का पुतला दहन किया जायेगा।इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में सुल्लू चौधरी,कल्याण कौरव(स्वदेश)आलमपुर,केशव गुप्ता,भगवान नायक,कैलाश शर्मा,मोती चिकवा,परमाल गुर्जर,जीतू भास्कर,घनश्याम दोहरे,जसबन्त दोहरे,राव साहब गुर्जर,हरदेश नायक,राजेंद्र यादव,राजकुमार लहारिया, जीतू यादक के साथ कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।