*भाजपा दबोह मण्डल कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न*
*05 जनवरी को दबोह मनाएगा काला दिवस*
दबोह-
भारतीय जनता पार्टी के दबोह मण्डल की कार्यकर्ता बैठक शनिवार को गुर्जर पेट्रोल पर सम्पन्न की गई।जिसमें पूर्व विधायक रसाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक में कार्यकर्ताओं के द्वारा 5 जनबरी 2021 का दिन काला दिवस के रूप में मनाने पर विचार किया गया।इसके बाद सभी सदस्यों ने एक सुर में अपनी मंजूरी दे दी।जिसके बाद पूर्व विधायक रसाल सिंह ने बताया कि 05 जनवरी को काला दिवस मनाने के दौरान भिण्ड दतिया सांसद सन्ध्या राय,भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर भी मौजूद रहेंगे।यहां बता दे की प्रदेश में काग्रेस सरकार के समय दबोह को 05 जनवरी 2020 को अतिक्रमण के नाम पर हरे भरे दबोह को खण्डर में बदल दिया गया था उसी दिन को नगरबासी काला दिबस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इसके साथ ही उसी दिन पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ तथा पूर्व सहकारिता मंत्री,लहार विधायक डॉ गोबिंद सिंह का पुतला दहन किया जायेगा।इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में सुल्लू चौधरी,कल्याण कौरव(स्वदेश)आलमपुर,केशव गुप्ता,भगवान नायक,कैलाश शर्मा,मोती चिकवा,परमाल गुर्जर,जीतू भास्कर,घनश्याम दोहरे,जसबन्त दोहरे,राव साहब गुर्जर,हरदेश नायक,राजेंद्र यादव,राजकुमार लहारिया, जीतू यादक के साथ कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय