स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के तहत रिक्त दो सीटों हेतु कुल पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन
—————————————————————–
एटा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने सूचित किया है कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु दो सीटों से संबंधित कुल पांच प्रत्याशियों जिनमें दो भाजपा, दो सपा एवं एक निर्दलीय द्वारा नामांकन किया गया। जिसके तहत मथुरा-एटा-मैंनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र अरविंद प्रताप की पदावधि समाप्त होने के परिपेक्ष्य में रिक्त होने वाले स्थान की पूर्ति हेतु राकेश यादव पुत्र मुलायम सिंह यादव (समाजवादी पार्टी), आशीष कुमार यादव पुत्र रमेश यादव (भारतीय जनता पार्टी), अनुज कुमार पुत्र रामदेव सिंह (सुभास पार्टी) तथा मथुरा-एटा-मैंनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र उदयवीर सिंह की पदावधि समाप्त होने के परिपेक्ष्य में रिक्त होने वाले स्थान की पूर्ति हेतु उदयवीर सिंह (समाजवादी पार्टी), ओमप्रकाश पुत्र शिवलाल (भारतीय जनता पार्टी) ने रिटर्निंग ऑफीसर अंकित कुमार अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत होकर नामांकन किये।
नामांकन के अवसर पर मा0 प्रेक्षक नागेन्द्र प्रताप, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एडीईओ सुधाकर मैथिल आदि मौजूद रहे।
More Stories
आगरा लोकसभा 18 सीट पर बड़े दिग्गजों की हो सकती है दावेदारी पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी भाजपा के कई चेहरे आगरा लोकसभा सीट पर लगा रहे हैं अपनी एड़ी चोटी की जान
जिला अभ्यास वर्ग में प्रथम सोलंकी को जिला संयोजक एस.एफ.डी बनाया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में होगा संगठनात्मक चुनाव*