Fri. Jun 9th, 2023

News India19

Latest Online Breaking News

शिलाई पंचायत में हाटीयों कई बैठक संम्पन्न

हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

 

शिलाई पंचायत में हाटीयों कई बैठक संम्पन्न

 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल मुख्यालय शिलाई ग्राम पंचायत में हाटी समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शिलाई ग्राम पंचायत की प्रधान शीला नेगी ने की इस बैठक में कई बुद्धिजीवियों व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया बैठक में सर्वप्रथम शिलाई खण्ड हाटी समिति के महासचिव बलबीर शर्मा ने उपस्तिथ लोगो का स्वागत व धन्यवाद किया ततपश्चात रमेश नेगी ने हाटी के मुद्दे पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा केंद्रीय हाटी समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि केंद्रीय हाटी समिति ने सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार करके राज्य व केंद्र सरकार को सौंप दिए है अब हमें इस मुद्दे पर प्रत्येक पंचायत के हर नागरिक को अवगत करवाना है तथा संघर्ष के लिए तैयार होना है ताकि इस मुद्दे को सिरे तक पहुंचाया जा सके और अपने हक को प्राप्त किया जा सके

इस अवसर पर शिलाई खण्ड हाटी समिति के अध्यक्ष ग्यार सिंह नेगी ने जनजातीय समुदाय व उनके रहन-सहन व जीवन शैली पर विस्तार से जानकारी साँझा की साथ ही आगामी रणनीति के संदर्भ में अवगत करवाया व हक की लड़ाई के लिए तैयार रहने के टिप्स दिए उन्होंने बताया कि आगामी 25 दिसम्बर को पंचायत स्तर पर होने वाली हाटी बैठकों के बाद गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र के दर्जे दिलाने की मांग का प्रस्ताव पंचायतो से पारित करने का आग्रह किया

इस बैठक में बीडीसी सदस्य शिलाई रमेश नेगी,शिलाई युवा संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र तोमर,हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश तोमर,अत्तर सिंह नेगी,यशवंत सिंह,सौरभ वर्मा,जीतसिंह तोमर,कपिल तोमर,अनिल नेगी,अशोक कुमार,स्वरूप नेगी,मनोज नेगी,अमित तोमर,देवेंद्र सिंह,आदित्य तोमर,किरण तोमर,सुमित्रा नेगी,कमला देवी,वविता नेगी,लीला नेगी,अत्तर सिंह तोमर,रणजीत नेगी,तपेन्द्र नेगी,आत्मा राम तोमर,राहुल नेगी,प्रदीप नेगी सहित कई लोग व समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे

विज्ञापन 3

LIVE FM