हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
शिलाई पंचायत में हाटीयों कई बैठक संम्पन्न
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल मुख्यालय शिलाई ग्राम पंचायत में हाटी समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शिलाई ग्राम पंचायत की प्रधान शीला नेगी ने की इस बैठक में कई बुद्धिजीवियों व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया बैठक में सर्वप्रथम शिलाई खण्ड हाटी समिति के महासचिव बलबीर शर्मा ने उपस्तिथ लोगो का स्वागत व धन्यवाद किया ततपश्चात रमेश नेगी ने हाटी के मुद्दे पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा केंद्रीय हाटी समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि केंद्रीय हाटी समिति ने सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार करके राज्य व केंद्र सरकार को सौंप दिए है अब हमें इस मुद्दे पर प्रत्येक पंचायत के हर नागरिक को अवगत करवाना है तथा संघर्ष के लिए तैयार होना है ताकि इस मुद्दे को सिरे तक पहुंचाया जा सके और अपने हक को प्राप्त किया जा सके
इस अवसर पर शिलाई खण्ड हाटी समिति के अध्यक्ष ग्यार सिंह नेगी ने जनजातीय समुदाय व उनके रहन-सहन व जीवन शैली पर विस्तार से जानकारी साँझा की साथ ही आगामी रणनीति के संदर्भ में अवगत करवाया व हक की लड़ाई के लिए तैयार रहने के टिप्स दिए उन्होंने बताया कि आगामी 25 दिसम्बर को पंचायत स्तर पर होने वाली हाटी बैठकों के बाद गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र के दर्जे दिलाने की मांग का प्रस्ताव पंचायतो से पारित करने का आग्रह किया
इस बैठक में बीडीसी सदस्य शिलाई रमेश नेगी,शिलाई युवा संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र तोमर,हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश तोमर,अत्तर सिंह नेगी,यशवंत सिंह,सौरभ वर्मा,जीतसिंह तोमर,कपिल तोमर,अनिल नेगी,अशोक कुमार,स्वरूप नेगी,मनोज नेगी,अमित तोमर,देवेंद्र सिंह,आदित्य तोमर,किरण तोमर,सुमित्रा नेगी,कमला देवी,वविता नेगी,लीला नेगी,अत्तर सिंह तोमर,रणजीत नेगी,तपेन्द्र नेगी,आत्मा राम तोमर,राहुल नेगी,प्रदीप नेगी सहित कई लोग व समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे
More Stories
आगरा लोकसभा 18 सीट पर बड़े दिग्गजों की हो सकती है दावेदारी पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी भाजपा के कई चेहरे आगरा लोकसभा सीट पर लगा रहे हैं अपनी एड़ी चोटी की जान
जिला अभ्यास वर्ग में प्रथम सोलंकी को जिला संयोजक एस.एफ.डी बनाया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में होगा संगठनात्मक चुनाव*