Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

श्री आईजी सेवा समिति कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठक

चेन्नई पुलियांतोप सीरवी समाज की प्रतिष्ठित सामाजिक सेवा समिति श्री आईजी सेवा समिति कार्यकर्ताओं द्वारा समिति सह- कोषाध्यक्ष हरीराम चोयल के निवास यहां समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
समिति संरक्षक सीरवी रतनलाल सिंदड़ा पैरून्गुड़ी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें समिति द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया, साथ ही समिति से जुड़ने वाले समाज के दानवीर भामाशाओं का आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया
समिति कोषाध्यक्ष सीरवी चेनाराम हांम्बड़ द्वारा समिति कोष के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई एवं समिति के लिए फंड एकत्रित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से योजना बनाने पर ध्यानाकर्षक किया गया।
समिति संस्थापक सीरवी नाथूराम काग द्वारा समिति रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई ,, तथा बताया कि समिति रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही हैं, समिति का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाने की जानकारी से सबको अवगत किया गया समिति राष्ट्रीय महासचिव मोहनलाल परिहार ने संगठन को धरातल पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सतर्क करने की गुजारिश की एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समिति का व्यवस्थित प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया प्रतिनिधि चयन करने के लिए सुझाव रखा।समिति उपाध्यक्ष सीरवी प्रतापराम हांम्बड़ ने समिति मंच पर लंबित आवेदनों पर शीघ्र निर्णय के लिए सुझाव रखा जिसको तत्काल प्रभाव से पारित करने का निर्णय लिया गया ताकि समाज में जरूरतमंद परिवारों को सहायता उपलब्ध हो सके समिति सह संस्थापक सीरवी गणेशराम बर्फा द्वारा समिति को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए राज्य दर राज्य प्रांतीय कमेटी का गठन करने का सुझाव रखते हुए रजिस्ट्रेशन में समाज के गणमान्य समाजसेवी बंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हमें बेहतरीन समन्वय के साथ समिति के माध्यम से समाज में ज्यादा से ज्यादा कमजोर परिवारों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना है समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी कुछ दिनों में समाज के किसी एक बढेर से बच्चों के लिए संस्कार शिविर आयोजित करने का कार्य शुभारंभ करना है।समिति के लिए भामाशाह जोड़ने में सभी कार्यकर्ता अपने अपने स्तर पर प्रयास करेंगे। अपने अपने चक्र में छोटे-छोटे की स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़ने के लिए प्रयोग करना पड़ेगा तथा संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने का संकल्प लेना चाहिए समिति अपने उद्देश्य के अनुसार समाज में शिक्षा, चिकित्सा, सहायता संस्कार के लिए सेवा देने के लिए कटिबद्ध है, समिति कार्यकर्ता अपने संगठन के उद्देश्य को सफल बनाने में पुर्ण समर्पित रहेंगे, समाज में कमजोर परिवारों के लिए सहायता तुरंत उपलब्ध हो समिति मंच पर आने वाला आवेदन ज्यादा दिन तक लंबित ना रहे इसके लिए आवेदन कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।।
समिति सलाहकार सीरवी डुँगाराम चोयल, समिति मीडिया प्रतिनिधि अमर काग, समिति के मुख्य सदस्य सीरवी जोराराम पंवार, सीरवी मांगीलाल आगलेचा उपस्थित रहे।
समिति सह कोषाध्यक्ष हरीराम चोयल की बिटिया रानी द्वारा समिति संरक्षक रतनलाल सिंदड़ा का तिलक कर साल द्वारा स्वागत एवं सभी अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन आदर सत्कार करते हुए आज के इस कार्यक्रम को बहुत ही सुव्यवस्थित व्यवस्था एवं अतिथि देवो भव की परंपरा का उचित निर्वहन करते हुए सफल किया। सभी सदस्यों को बहुत प्रभावित किया ये जानकारी
सीरवी नाथूराम काग द्वारा दी गई

LIVE FM

You may have missed