
।।वंदे मातरम।।
*◼️मिहोना थाना टीआई ने दीप उत्सव दीपावली के उपलक्ष में पत्रकारों का किया सम्मान*
मिहोना थाने के सिंघम टीआई संजय सोनी ने दीपावली के त्यौहार पर पत्रकारों का किया सम्मान और कहां की पत्रकार हमारे भाई हैं और गले मिलकर के मीठा मुंह करवाया व एक एक मिठाई का डिब्बा दे कर के सम्मानित किया और कहां के ऐसा ही भाईचारा बना रहे भगवान से यही कामना करते हैं बड़े ही शांति पूर्वक नगर में दीप उत्सव दीपावली का त्यौहार मनाया व अपील की है के एक दूसरे से मिलकर के चलें और पुरानी रीति- रिवाजों को ना छोड़े
नगर में भाईचारा बना करके चले व एक दूसरे लोगों को अच्छी राह दें।
More Stories
फिरोजाबाद वीते दिन अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के महानगर अध्यक्ष जीनू सिंह ने विकलांगों को आए दिन हो रही समस्या के समाधान के लिए दिव्यांगजन विभाग के वरिष्ठ सहायक अधिकारी राजीव कुमार यादव जी से मुलाकात की !
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई