
।।वंदे मातरम।।
*◼️मिहोना थाना टीआई ने दीप उत्सव दीपावली के उपलक्ष में पत्रकारों का किया सम्मान*
मिहोना थाने के सिंघम टीआई संजय सोनी ने दीपावली के त्यौहार पर पत्रकारों का किया सम्मान और कहां की पत्रकार हमारे भाई हैं और गले मिलकर के मीठा मुंह करवाया व एक एक मिठाई का डिब्बा दे कर के सम्मानित किया और कहां के ऐसा ही भाईचारा बना रहे भगवान से यही कामना करते हैं बड़े ही शांति पूर्वक नगर में दीप उत्सव दीपावली का त्यौहार मनाया व अपील की है के एक दूसरे से मिलकर के चलें और पुरानी रीति- रिवाजों को ना छोड़े
नगर में भाईचारा बना करके चले व एक दूसरे लोगों को अच्छी राह दें।
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी