
जगनेर के गांव सरैंधी मे इंडियन फिटनिस जिम का हुआ शुभारंभ!
जिम का शुभारंभ रामवीर सिंह तोमर द्वारा फीता काटकर किया गया
इंडियन फिटनेस जिम के कोच सूर्या परमार द्वारा बताया कि ग्रामीण क्षेत्र नौजवान युवाओं फिटनेस के लिए गांव से काफी दूर जाना होता था लेकिन अब नहीं जाना होगा गांव से दूर!
युवाओं का कहना है कि पहले हमें यहां से काफी दूर फिटनेस जिम के लिए जाना पड़ता था
इस कार्यक्रम के दौरान अतुल तोमर, मोहित गोयल, गौरव तोमर, देवा परमार, शिव कांत शर्माआदि मौजूद रहे
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी