जगनेर के गांव सरैंधी मे इंडियन फिटनिस जिम का हुआ शुभारंभ!
जिम का शुभारंभ रामवीर सिंह तोमर द्वारा फीता काटकर किया गया
इंडियन फिटनेस जिम के कोच सूर्या परमार द्वारा बताया कि ग्रामीण क्षेत्र नौजवान युवाओं फिटनेस के लिए गांव से काफी दूर जाना होता था लेकिन अब नहीं जाना होगा गांव से दूर!
युवाओं का कहना है कि पहले हमें यहां से काफी दूर फिटनेस जिम के लिए जाना पड़ता था
इस कार्यक्रम के दौरान अतुल तोमर, मोहित गोयल, गौरव तोमर, देवा परमार, शिव कांत शर्माआदि मौजूद रहे
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय