अयेला गांव के विकलांग लोग जो रिक्शा से बंचित रह गये थे, बेजनाथ सिंह S/O जवर सिंह उनका सुबह मेरे पास फ़ोन आया और बताया की मेरा Registration नही हुआ है
और मुझे रिक्शा की अति आवश्यकता है, उसी टाइम टीम के सदस्य ने बड़े भाई खेरागढ ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार उर्फ़ गोपाल भाई को फ़ोन किया उनको समस्या बताई उन्होने हमारी बात को समझते हुये 10 बज़े आने को बोला अतः उनको बहा लेके गया विधायक महेश गोयल भी थे उन्होने अपने हाथों से उनको रिक्शा दिया,
रिक्शा पाने वाले ने टीम अयेला की सराहना की और दिल से आशीर्वाद दिया और कहा कि तुम्हारा संगठन बहुत आगे तक जाये,
ज़िसमे ब्लाक प्रमुख भाई की तरफ से सबको केला और मिठाई भी बांटी सबका चेहरा खिला हुआ था,
बहुत बहुत धन्यवाद भाई ब्लॉक प्रमुख आपका साथ ऐसे ही बना रहे,
टीम के सदस्य पुस्पेन्द्र ठाकुर ने रिक्शा दिलवाने मे मदद की उनका भी धन्यवाद,
जय भवानी जय राजपुताना
टीम 👉युवा शक्ति मोर्चा अयेला👈
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय