अयेला गांव के विकलांग लोग जो रिक्शा से बंचित रह गये थे, बेजनाथ सिंह S/O जवर सिंह उनका सुबह मेरे पास फ़ोन आया और बताया की मेरा Registration नही हुआ है
और मुझे रिक्शा की अति आवश्यकता है, उसी टाइम टीम के सदस्य ने बड़े भाई खेरागढ ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार उर्फ़ गोपाल भाई को फ़ोन किया उनको समस्या बताई उन्होने हमारी बात को समझते हुये 10 बज़े आने को बोला अतः उनको बहा लेके गया विधायक महेश गोयल भी थे उन्होने अपने हाथों से उनको रिक्शा दिया,
रिक्शा पाने वाले ने टीम अयेला की सराहना की और दिल से आशीर्वाद दिया और कहा कि तुम्हारा संगठन बहुत आगे तक जाये,
ज़िसमे ब्लाक प्रमुख भाई की तरफ से सबको केला और मिठाई भी बांटी सबका चेहरा खिला हुआ था,
बहुत बहुत धन्यवाद भाई ब्लॉक प्रमुख आपका साथ ऐसे ही बना रहे,
टीम के सदस्य पुस्पेन्द्र ठाकुर ने रिक्शा दिलवाने मे मदद की उनका भी धन्यवाद,
जय भवानी जय राजपुताना
टीम 👉युवा शक्ति मोर्चा अयेला👈
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*