*तामिया के कोविड सेंटर पर लगया जा रहा है 18 वर्ष के अधिक युवाओं को वैक्सीन*
तामिया :-भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 प्रथम डोज के लिए 18 से 45 वर्ष के उम्र के युवाओं को वैक्सीन लगाया जा रहा है जिसको लेकर तामिया के सभी समुदाय के कर्मचारी गांव गांव जाकर 18 से 45 वर्ष के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जनता के बीच जाकर लोगों को शासन की गाइडलाइन को समझा रहे हैं तामिया के उधमिता विकास केंद्र कर्मचारी द्वारा भी गांव गांव जाकर वैक्सीन लगाने पर प्रेरित कर रहे हैं वही तामिया के युवा पत्रकार आकाश मँडराह ने कोविड 19की पहली वैक्सीन की डोज लगवाई ! तामिया मुख्यालय पर माध्यमिक शाला भरिया ढाना पर कोविड -19की वैक्सीन लगाई जा रही है! आकाश मँडराह ने बताया कि वैक्सीन लगाने के पहले ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है इसके बाद वैक्सीन लगवाने जा सकते हो वैक्सीन लगाने के बाद मुझे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है लोगों के द्वारा जो भ्रान्तिया बताई जा रही है यह सभी झूठी एवं गलत है !मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यहां टीकाकरण संपूर्ण मध्यप्रदेश पर चल रहा है इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गांव जाकर टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं! तामिया के 18 वर्ष के ऊपर के युवक-युवती ने कोविड सेंटर जाकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई!
More Stories
।। नदारद होने पर होगी कार्रवाई हॉस्पिटल पंजीकरण के बाद ।।
आगरा में पशुओं पर कहर बरपा रहा लंपी वायरस, 60 से ज्यादा गोवंश संक्रमित, टोल फ्री नंबर जारी
लंबी वायरस की चपेट में आने से दम तोड़ रही गाय,दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा पशु चिकित्सालय