
चन्द्रशेखर फाउणडेशन ने की शिवभक्तों की सेवादारी !
______
सामाजिक संगठन और प्रदेश की अग्रणी जनसेवा समिति चन्द्रशेखर फाउंडेशन ने कल महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पंचक्रोशी परिक्रमा करने वाले सभी सम्मानित शिव भक्तों का गंगा जल से पैर धोकर ,चंदन तिलक और पैर में तेल मसाज करके स्वागत किया । आपको बता दे की उक्त संगठन समजसेवा का कार्य करता आ रहा जिसमे गंगा सफाई अभियान , पर्यावरण प्रदूषण उन्मूलन , वृक्षारोपण जैसे कार्य महत्वपूर्ण है । पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के आदर्शो के मानदंड पर खड़ी यह संस्था आज वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में एक विशेष स्थान रखती है । देश भर में व्यापक रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम चला चुकी चन्द्रशेखर फाउंडेशन , बाबू प्रसिद्ध नारायण सिंह ट्रस्ट से जुड़ी संस्था है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु सिंह जी है । महाशिवरात्रि में सेवादारी कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु सिंह के आदेशानुसार राष्ट्रीय महासचिव श्री अमन सिंह जी के नेतृत्व में चलाया गया । संचालन का कार्य च० फा० के प्रदेश अध्यक्ष, बौद्धिक प्रकोष्ठ पंकज कुमार मिश्रा ( पत्रकार एवं शिक्षक) जी ने किया । कार्यक्रम में महिला सेवादारों के रूप में जो पदाधिकारीगण उपस्तिथ रही उनमें, आरती शर्मा उतर प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, गुरप्रीत कौर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पर्यावरण प्रकोष्ठ , प्रिती सिंह उतर प्रदेश अध्यक्ष पर्यावरण प्रकोष्ठ, सुरैया बानो उतर प्रदेश सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ, उमा जयसवाल ज़िला महासचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ,और कवलजीत कौर ज़िला अध्यक्ष अनुशासन समिति प्रमुख रही ।आपको बता दे की इन सभी सेवादारों और च० फा० के सक्रिय सदस्यों को चन्द्रशेखर फाउणडेशन द्वारा स्व ० चन्द्रशेखर जी के जन्मदिवस के अवसर पर आगामी 17 अप्रैल को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया जायेगा ।
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।